पेरिस : टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले 11000 में से 57 प्रतिशत खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं. कोविड 19 महामारी के कारण मंगलवार को खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया.
क्वालीफिकशेन का मसला प्रमुख
आईओसी और 32 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की गुरूवार को हुई टेलीकांफ्रेंस में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने कहा, ''आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों को स्थगित करने के फैसले का कारण बताया. इसके बाद कहा कि टोक्यो 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी 2021 में भी खेलेंगे.
सूत्र ने कहा, ''बातचीत में क्वालीफिकशेन का मसला प्रमुख था. कुछ महासंघों में कई खिलाड़ी अभी तक क्वालीफाई नहीं कर सके हैं और उसके लिए कम से कम तीन महीने का समय चाहिए. मुक्केबाजी समेत कई खेलों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गए हैं.
57 प्रतिशत ने हासिल किया कोट
टोक्यो खेलों में भाग लेने के लिए निर्धारित 11,000 एथलीटों में से 57 प्रतिशत ने पहले ही खेलों में कोटा हासिल कर लिया था. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और जापानी सरकार ने मंगलवार को COVID-19 महामारी के कारण खेलों को 2021 तक वापस टाल दिया.
सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये किए दान
आईओसी और टोक्यो ओलम्पिक-2020 की आयोजन समिति ने 24 मार्च को एक संयुक्त बयान में कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक और आबे खेलों को 2020 के बाद, 2021 ग्रीष्मकाल में पुनर्निर्धारित करने को तैयार हो गए हैं. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलम्पिक खेलों को स्थगित किया गया हो.