नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक (65 किग्रा) को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के चौथे दिन खेले गए सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
सेमीफाइनल में साक्षी को जापान की नाओमी रूइके से हराकर दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा.
साथ ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट और अंशु मलिक ने शुक्रवार को अपने वजन वर्गों में कांस्य पदक हासिल किए.
विनेश ने 53 किग्रा वजन वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में वियतनाम की थि लि कियू को 10-0 से पराजित किया. वहीं अंशु ने उज्बेकिस्तान की सेवारा एशमुरातोवा को शिकस्त देकर जीत हासिल की.
इससे पहले साक्षी शुरुआती दौर में जापान की नाओमी रूइके से 1-2 से हार गई थीं लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए दो कमजोर प्रतिद्वंद्वियों को पस्त किया और गैर ओलंपिक 65 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचीं. उन्होंने कोरिया की ओहयंग हा पर तकनीकी दक्षता से जीत हासिल की.
उज्बेकिस्तान की नाबीरा इसेनबाएवा के खिलाफ सेमीफाइनल में वो 5-0 से आगे चल रही थीं, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी ने लगातार दो अंक हासिल कर स्कोर 5-4 कर दिया. लेकिन वो इस मामूली बढ़त को अंत तक कायम रखकर जीत हासिल करने में कामयाब हुईं.
वहीं, एक अन्य मैच में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट शुक्रवार को नई दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में अपने जापानी प्रतिद्वंद्वी मयू मुइदा से हार गईं थी.
विनेश को जापान की मायु मुकाइदा से मात खानी पड़ी. ये लगातार तीसरी बार है जब वीनेश को मुकाइदा के खिलाफ हार मिली है. विश्व चैम्पियनशिप में भी मुकाइदा ने विनेश को रजत पदक से महरूम रख दिया था.