ETV Bharat / sports

एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में - Deepak Kumar

इंडिया ओपन 2019 के स्वर्ण पदक विजेता दीपक ने पहले दौर के मुकाबले में कजाखस्तान के ओलजास बेनियाजोव को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

Deepak Kumar
Deepak Kumar
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (52 किग्रा) ने एकतरफा जीत दर्ज करके बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

इंडिया ओपन 2019 के स्वर्ण पदक विजेता दीपक ने पहले दौर के मुकाबले में कजाखस्तान के ओलजास बेनियाजोव को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

सोमवार को जीत दर्ज करने वाले भारतीयों में पुरुष वर्ग में नवीन कुमार (91 किग्रा) और महिला वर्ग में ज्योति (51 किग्रा) भी शामिल हैं. नवीन ने अमेरिका के डारियस फुलगम को करीबी मुकाबले में 3-2 से जबकि ज्योति ने यूक्रेन की तातियाना कोब को 4-1 से हराया.

लेकिन शशि चोपड़ा (60 किग्रा), ललिता (69 किग्रा) और साक्षी (57 किग्रा) को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. शशि को ब्राजील की बीटरिज फेरेरा ने 5-0 से हराया जबकि ललिता को उज्बेकिस्तान की नवाबाखोर खामिदोवा ने इसी अंतर से पराजित किया.

साक्षी अमेरिका की आंद्रिया मेडिना से 1-4 से हारी. पुरुष वर्ग में नवीन बूरा (69 किग्रा) और अंकित खटाना (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली.

इस टूर्नामेंट में 30 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सात पुरुष और पांच महिला खिलाड़ियों को बुल्गारिया भेजा है.

नई दिल्ली : एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (52 किग्रा) ने एकतरफा जीत दर्ज करके बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

इंडिया ओपन 2019 के स्वर्ण पदक विजेता दीपक ने पहले दौर के मुकाबले में कजाखस्तान के ओलजास बेनियाजोव को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

सोमवार को जीत दर्ज करने वाले भारतीयों में पुरुष वर्ग में नवीन कुमार (91 किग्रा) और महिला वर्ग में ज्योति (51 किग्रा) भी शामिल हैं. नवीन ने अमेरिका के डारियस फुलगम को करीबी मुकाबले में 3-2 से जबकि ज्योति ने यूक्रेन की तातियाना कोब को 4-1 से हराया.

लेकिन शशि चोपड़ा (60 किग्रा), ललिता (69 किग्रा) और साक्षी (57 किग्रा) को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. शशि को ब्राजील की बीटरिज फेरेरा ने 5-0 से हराया जबकि ललिता को उज्बेकिस्तान की नवाबाखोर खामिदोवा ने इसी अंतर से पराजित किया.

साक्षी अमेरिका की आंद्रिया मेडिना से 1-4 से हारी. पुरुष वर्ग में नवीन बूरा (69 किग्रा) और अंकित खटाना (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली.

इस टूर्नामेंट में 30 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सात पुरुष और पांच महिला खिलाड़ियों को बुल्गारिया भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.