ETV Bharat / sports

निशानेबाजी : चिंकी यादव ने ओलम्पिक कोटा हासिल किया - women''s 25m Pistol event

चिंकी यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को जारी 14वें एशियन चैम्पियनशिप में भारत का दूसरा ओलम्पिक कोटा हासिल किया.

Asian Shooting Championships
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 2:46 PM IST

दोहा : 21 वर्षीय चिंकी ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में रजत पदक जीता और अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक का टिकट कटाया.

नापहास्वान यांगपेनबून ने जीता स्वर्ण

चिंकी ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज बन गई है. उन्होंने फाइनल में 296 अंक हासिल करते हुए कुल 588 अंक हासिल किए और दूसरे पायदान पर रही. स्पर्धा का स्वर्ण पदक थाईलैंड की नापहास्वान यांगपेनबून ने जीता. उन्होंने कुल 590 अंक अर्जित किए. राही सरनोबत इस स्पर्धा में भारत के लिए पहले ही एक कोटा हासिल कर चुकी हैं.

NRAI tweet
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट


जूनियर स्पर्धाओं में भारत का दबदबा


जूनियर स्पर्धाओं में भारत का दबदबा रहा जिसमें विवान कपूर और ईशा सिंह ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते. भारत ने अब तक 23 में से 18 पदक जूनियर वर्ग में जीते हैं. जूनियर पुरुष ट्रैप स्पर्धा में विवान ने स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन भवनीश मेंदीरत्ता ने रजत पदक हासिल किया.

China Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार फॉर्म जारी, सेमीफाइनल में बनाई जगह

विवान और भवनीश ने मनवादित्य सिंह राठौड़ के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता. पहले दिन मनीशा केर के साथ मिलकर जूनियर ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले विवान क्वालीफिकेशन में 125 में से 120 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहे थे.

दोहा : 21 वर्षीय चिंकी ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में रजत पदक जीता और अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक का टिकट कटाया.

नापहास्वान यांगपेनबून ने जीता स्वर्ण

चिंकी ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज बन गई है. उन्होंने फाइनल में 296 अंक हासिल करते हुए कुल 588 अंक हासिल किए और दूसरे पायदान पर रही. स्पर्धा का स्वर्ण पदक थाईलैंड की नापहास्वान यांगपेनबून ने जीता. उन्होंने कुल 590 अंक अर्जित किए. राही सरनोबत इस स्पर्धा में भारत के लिए पहले ही एक कोटा हासिल कर चुकी हैं.

NRAI tweet
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट


जूनियर स्पर्धाओं में भारत का दबदबा


जूनियर स्पर्धाओं में भारत का दबदबा रहा जिसमें विवान कपूर और ईशा सिंह ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते. भारत ने अब तक 23 में से 18 पदक जूनियर वर्ग में जीते हैं. जूनियर पुरुष ट्रैप स्पर्धा में विवान ने स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन भवनीश मेंदीरत्ता ने रजत पदक हासिल किया.

China Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार फॉर्म जारी, सेमीफाइनल में बनाई जगह

विवान और भवनीश ने मनवादित्य सिंह राठौड़ के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता. पहले दिन मनीशा केर के साथ मिलकर जूनियर ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले विवान क्वालीफिकेशन में 125 में से 120 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहे थे.

Intro:Body:

दोहा : 21 वर्षीय चिंकी ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में रजत पदक जीता और अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक का टिकट कटाया.



चिंकी ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल करने वाली 11वीं भारतीय निशानेबाज बन गई है. उन्होंने फाइनल में 296 अंक हासिल करते हुए कुल 588 अंक हासिल किए और दूसरे पायदान पर रही.



स्पर्धा का स्वर्ण पदक थाईलैंड की नापहास्वान यांगपेनबून ने जीता. उन्होंने कुल 590 अंक अर्जित किए. राही सरनोबत इस स्पर्धा में भारत के लिए पहले ही एक कोटा हासिल कर चुकी हैं.



जूनियर स्पर्धाओं में भारत का दबदबा रहा जिसमें विवान कपूर और ईशा सिंह ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते. भारत ने अब तक 23 में से 18 पदक जूनियर वर्ग में जीते हैं. जूनियर पुरुष ट्रैप स्पर्धा में विवान ने स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन भवनीश मेंदीरत्ता ने रजत पदक हासिल किया. विवान और भवनीश ने मनवादित्य सिंह राठौड़ के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता. पहले दिन मनीशा केर के साथ मिलकर जूनियर ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले विवान क्वालीफिकेशन में 125 में से 120 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहे थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.