ETV Bharat / sports

एशियाई खेलों की पदक विजेता पूवम्मा पर डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण प्रतिबंध - नाकाम

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने इसकी पुष्टि की. पूवम्मा ने 2018 एशियाई खेलों में मिश्रित रिले और महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था.

Athletics  dope test  Asian Games medalist Poovamma banned  failing dope test  एशियाई खेल  पदक विजेता पूवम्मा  डोप टेस्ट  नाकाम  प्रतिबंध
Poovamma
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: भारत की सीनियर रिले धाविका और एशियाई खेलों की पदक विजेता एम आर पूवम्मा पर राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने पिछले साल डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. पूवम्मा के डोप नमूने पिछले साल फरवरी में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री के दौरान लिये गए थे. उन्हें प्रतिबंधित मेथिलहेक्सानिएमाइन के सेवन का दोषी पाया गया.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने इसकी पुष्टि की. विश्व रैंकिंग कोटा के आधार पर पूवम्मा का 15 जुलाई से अमेरिका के यूजीन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में खेलना तय था लिहाजा उनके लिए यह करारा झटका है.

यह भी पढ़ें: मलेशिया ओपन: सिंधू, प्रणय क्वार्टर फाइनल में

पूवम्मा ने 2018 एशियाई खेलों में मिश्रित रिले और महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था.

नई दिल्ली: भारत की सीनियर रिले धाविका और एशियाई खेलों की पदक विजेता एम आर पूवम्मा पर राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने पिछले साल डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. पूवम्मा के डोप नमूने पिछले साल फरवरी में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री के दौरान लिये गए थे. उन्हें प्रतिबंधित मेथिलहेक्सानिएमाइन के सेवन का दोषी पाया गया.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने इसकी पुष्टि की. विश्व रैंकिंग कोटा के आधार पर पूवम्मा का 15 जुलाई से अमेरिका के यूजीन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में खेलना तय था लिहाजा उनके लिए यह करारा झटका है.

यह भी पढ़ें: मलेशिया ओपन: सिंधू, प्रणय क्वार्टर फाइनल में

पूवम्मा ने 2018 एशियाई खेलों में मिश्रित रिले और महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.