ETV Bharat / sports

Asian games 2023 : 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत ने जीता स्वर्ण पदक, भारत की झोली में अब तक कुल 4 गोल्ड मेडल

Asian games 2023 के चौथे दिन महिला खिलाड़ी कमाल कर रही हैं. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने दूसरे दिन दो पदक देश के नाम कर दिए है. 25 मीटर शूटिंग इवेंट में भारत ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. भारत की झोली में कुल मिलाकर चार स्वर्ण पदक हो गए है.

4th gold medal in 25M pistol Event
स्वर्ण पदक विजेता टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 11:07 AM IST

हांगझोऊ : चीन में चल रहे एशियाई खेलों के चौथा दिन अब तक भारतीय महिला खिलाड़ियों के नाम है. चौथे दिन भारत के 15 मेडल हो गए है. भारत ने चौथे दिन का पहला मेडल 50 मीटर राइफल स्पर्धा में जीता. अब भारतीय महिला खिलाडियों ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. पिस्टल इवेंट की महिला खिलाड़ी मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्म सांगवान ने यह गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत का एशियाई खेलों में यह चौथा स्वर्ण पदक है. इस 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत ने 1790 अंक हासिल किए.

  • 🏆 Triumph Beyond Measure! 🇮🇳🔫

    In the 25-meter Pistol Women's Team event, the formidable trio of @realmanubhaker, Sangwan Rhythm, and @singhesha10 secures India's pride with a GOLD medal finish! 🥇🔥

    Their exceptional precision and teamwork deserve a standing ovation! 🌟👏… pic.twitter.com/lh7q3t8inx

    — SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंक मनु भाकर ने प्राप्त किए. चीन को इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. साथ ही साउथ कोरिया ने इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारत के लिए 27 सितंबर को दिन का पहला सिल्वर मेडल सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में पदक जीता. यह भारत के लिए 15वां पदक था. 25 मीटर राइफल स्पर्धा जीतने के बाद अब भारत के खाते में चारों दिन के मेडल मिलाकर कुल 16 पदक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : Ind vs Aus Match Preview : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

पहला गोल्ड भारत ने 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में जीता था, उसके बाद भारत ने दूसरा गोल्ड महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जीता. तीसरा गोल्ड भारत ने मंगलवार को घुड़सवारी प्रतियोगिता में जीता, आज चौथा गोल्ड भारत ने 25 मीटर की स्पर्धा में जीता है कुल मिलाकर 4 स्वर्ण पदक भारत की झोली में आ गए है.

हांगझोऊ : चीन में चल रहे एशियाई खेलों के चौथा दिन अब तक भारतीय महिला खिलाड़ियों के नाम है. चौथे दिन भारत के 15 मेडल हो गए है. भारत ने चौथे दिन का पहला मेडल 50 मीटर राइफल स्पर्धा में जीता. अब भारतीय महिला खिलाडियों ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. पिस्टल इवेंट की महिला खिलाड़ी मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्म सांगवान ने यह गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत का एशियाई खेलों में यह चौथा स्वर्ण पदक है. इस 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत ने 1790 अंक हासिल किए.

  • 🏆 Triumph Beyond Measure! 🇮🇳🔫

    In the 25-meter Pistol Women's Team event, the formidable trio of @realmanubhaker, Sangwan Rhythm, and @singhesha10 secures India's pride with a GOLD medal finish! 🥇🔥

    Their exceptional precision and teamwork deserve a standing ovation! 🌟👏… pic.twitter.com/lh7q3t8inx

    — SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंक मनु भाकर ने प्राप्त किए. चीन को इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. साथ ही साउथ कोरिया ने इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारत के लिए 27 सितंबर को दिन का पहला सिल्वर मेडल सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में पदक जीता. यह भारत के लिए 15वां पदक था. 25 मीटर राइफल स्पर्धा जीतने के बाद अब भारत के खाते में चारों दिन के मेडल मिलाकर कुल 16 पदक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : Ind vs Aus Match Preview : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

पहला गोल्ड भारत ने 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में जीता था, उसके बाद भारत ने दूसरा गोल्ड महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जीता. तीसरा गोल्ड भारत ने मंगलवार को घुड़सवारी प्रतियोगिता में जीता, आज चौथा गोल्ड भारत ने 25 मीटर की स्पर्धा में जीता है कुल मिलाकर 4 स्वर्ण पदक भारत की झोली में आ गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.