ETV Bharat / sports

Asian Games 10th day live updates: पारुल चौधरी के बाद अनु रानी ने भारत को दिलाया गोल्ड, जानें भारत कुल मेडल की संख्या - एशियाई खेल 2023

एशियाई खेल 2023 लाइव अपडेट
एशियाई खेल 2023 का दसवां दिन लाइव अपडेट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 7:01 PM IST

18:58 October 03

अनु रानी ने भारत को दिलाया 15वां गोल्ड

इंडिया की स्टार एथलीट अनु रानी ने भारत की झोली में एक और गोल्ज डाल दिया है. उन्होंने महिला जैवलिन इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. अनु रानी ने 62.92 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया है. उन्होंने चौथे प्रयास में गोल्ड अपने नाम किया. ये उनका एशियाई गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है.

18:44 October 03

भारत ने मेंस डिकैथलॉन में जीता सिल्वर

तेजस्विन शंकर ने भारत को मेंस डिकैथलॉन इवेंट में सिल्वर मेडल दिलाया है. एशियन गेम्स में ये भारत का 67वां मेडल है.

17:59 October 03

भारत को विद्या ने दिलाया कांस्य

भारतीय एथलीट विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. उन्होंने 55.68 सेकंड के स्कोर से अपने नाम बॉन्ज अपने नाम किया.

17:56 October 03

स्क्वैश में भी भारत का मेडल पक्का

स्क्वैश में अनाहत सिंह और अभय सिंह ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया है. अब भारत को स्क्वैश में भी एक पदक अवश्य मिलेगा.

17:48 October 03

पारुल चौधरी ने भारत को दिलाया गोल्ड

  • Powerhouse Parul grabs a #GloriousGold🥇in Women's 5000m 🥳

    Second time around, she proves that charm and determination pay off, securing her remarkable second medal at #AsianGames2022.

    Clocking 15:14.75, Parul's performance is absolutely 🔥!

    Heartiest congratulations champ!… pic.twitter.com/NRfxSBJXwH

    — SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. दूसरे स्थान पर जापानी एथलीट रहीं. पारुल ने 15 मि. 14.75 से. का समय लिया. पारुल ने 3000 मीटर स्टेपलचेज में भी सिल्वर मेडल जीता था.

12:32 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल जीता, साथ पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई किया

बॉक्सिंग खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) एश‍ियाई खेल में फाइनल में पहुंच गई है वह अगला मैच अब स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगी. वहीं उन्होंने पेर‍िस में होने वाले ओलंपिक के ल‍िए अपना स्थान भी सुनिश्चित कर लिया है. लवलीना ने मुक्केबाज बाइसन मानेकोन को 5:0 से हराया.

11:09 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : तीरंदाजी में भारत के दो मेडल हुए पक्के, अखिल वर्मा ने फाइनल में बनाई जगह

तीरंदाजी में ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा ने अखिल भारतीय पुरुष कंपाउंड के फाइनल में पहुंच गए हैं, एशियाई खेलों के तीरंदाजी में देश ने 1-2 की बढ़त बना ली है. अभिषेक और ओजस पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगे. भारत के लिए अब दो मेडल पक्के हो गए है. ओजस ने क्ववार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में ठीक 150 का स्कोर बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

09:59 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

  • 🇮🇳 MEN'S CRICKET UPDATE🏏 #AsianGames2022#TeamIndia has secured a spot in the semi-finals with a 23-run victory against Nepal! 🎉🙌

    🌟 @ybj_19's spectacular century stole the show with 100 runs in just 49 balls, including 8 fours and 7 sixes! 💯🔥

    🎯 On the bowling front,… pic.twitter.com/gYNRrwo9vG

    — SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में 23 रनों से हरा द‍िया है. इस तरह भारत को एश‍ियाई खेल के सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. नेपाली टीम 20 ओवर में 179 का स्कोर ही बना पाई भारत की ओर से आवेश खान और रव‍ि बिश्नोई सबसे सफलत गेंदबाज रहे. इन दोनों गेंदबाजो ने 3-3 व‍िकेट हास‍िल किए. वहीं अर्शदीप स‍िंंह को 2 और साई क‍िशोर को 1 सफलता ही म‍िली. वहीं वॉश‍िंंगटन सुंदर और श‍िवम दुबे को एक भी सफलता नहीं म‍िल पाई. यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदो में शानदार शतक ठोका.

भारत अपना सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर को खेलेगी. 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला जाएगा.

09:11 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : नेपाल का गिरा चौथा विकेट, 49 गेंदो में चाहिए 116 रन

88 रन पर नेपाल ने अपना चौथा विकेट खो दिया है. कुशल मल्ला 22 गेंदो में 29 रन बनाकर आउट हुए है.

09:03 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : नेपाल का दूसरा विकेट गिरा

72 रन पर गिरा नेपाल का दूसरा विकेट. नेपाल को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदो में 130 रन

08:51 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : भारत की झोली में 10वें दिन का पहला पदक

  • 🥉🚣‍♂️ Medal Alert 🚣‍♂️🥉

    Huge cheers for Arjun Singh and Sunil Singh Salam! 🙌🇮🇳.

    The duo has clinched a well-deserved Bronze in the Men's Canoe Double 1000m event with a timing of 3.53.329 at the #AsianGames2022! 🚣‍♂️

    🇮🇳 Let's cheer out loud for our champs🥳#Cheer4Indiapic.twitter.com/sYMxuCqHLL

    — SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने अपने 10वें दिन का पहला पदक अपने नाम कर लिया है. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह की जोडी ने कैनों डबल में कांस्य पदक दिलाया.

08:35 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : नेपाल का 29 रन पर गिरा पहला विकेट,

नेपाल का 29 रन पर पहला विकेट गिर गया है आसिफ शेख 6 गेंदो में 10 रन बनाकर आउट हुए. नेपाल का स्कोर 3.4 ओवर में 29 रन हैं. नेपाल को जीत के लिए 96 गेंदो में 173 रन चाहिए.

08:00 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : यशस्वी जायवाल ने जमाया शतक, साथ ही रिकॉर्ड भी बनाया

नेपाल के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल ने मात्र 49 गेंदो में 100 रन ठोक डाले. वह टी-20 में सबसे कम उम्र में अपना पहला शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. भारत ने 20 ओवर में 200 रन का विशाल स्कोर बनाया है.

07:43 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : यशस्वी जायसवाल का शानदार अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया है. उन्होंने इस अर्धशतक को पूरा करने में 22 गेंद ली. भारतीय टीम ने 10 ओवर में 104 रन बना लिए हैं

06:50 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, ओपनिंग बल्लेबाज मैदान में उतरे

एशियाई खेलों में नेपाल और भारत के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरें हैं. भारतीय टीम ने 3.5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं.

06:13 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : 10वें दिन एशियाई खेलों के मुकाबले

हांगझोऊ : एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत की नजर ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने पर होगी. भारत की झोली में अब तक 60 पदक आ चुके हैं, जिसमें 13 गोल्ड मेडल 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज शामिल हैं. आज भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम क्वार्टरफाइनल में नेपाल से भिड़ रही है और इसके साथ ही इंडियन पुरुष क्रिकेट टीम मंगलवार से हांगझोऊ में अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. भारत बनाम नेपाल क्रिकेट क्वार्टरफाइनल मुकाबला एशियाई खेल 2023 में आज खेला जा रहा है. हांगझोऊ 2023 में अपना पहले एशियाई खेलो में भाग ले रही महिला टीम ने स्वर्ण पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया था. यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुरुष टीम जीत के साथ अपना अभियान शुरू करना चाहेगी.

19 वें एशियाई खेल का 10वां दिन लवलीना बोरगोहेन के लिए भी खास रहेगा. मौजूदा विश्व चैंपियन और टोक्यो 2020 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता महिलाओं के 75 किग्रा के सेमीफाइनल में उतरेंगी और वह अगले वर्ष होने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सिर्फ एक जीत दूर हैं. भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र पुरुषों के 92 किग्रा के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के कुंकाबायेव के खिलाफ नज़र स्पर्धा करते नजर आएंगे.

एशियाई खेल 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम भी आज अपना अभियान शुरू कर रही है, जहां पवन सहरावत की टीम अपना शुरुआती ग्रुप का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय भी एशियाई खेल 2023 में सिंगल बैडमिंटन स्पर्धा में भाग लेंगे. भारतीय महिला हॉकी टीम चीन के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेगी.

18:58 October 03

अनु रानी ने भारत को दिलाया 15वां गोल्ड

इंडिया की स्टार एथलीट अनु रानी ने भारत की झोली में एक और गोल्ज डाल दिया है. उन्होंने महिला जैवलिन इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. अनु रानी ने 62.92 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया है. उन्होंने चौथे प्रयास में गोल्ड अपने नाम किया. ये उनका एशियाई गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है.

18:44 October 03

भारत ने मेंस डिकैथलॉन में जीता सिल्वर

तेजस्विन शंकर ने भारत को मेंस डिकैथलॉन इवेंट में सिल्वर मेडल दिलाया है. एशियन गेम्स में ये भारत का 67वां मेडल है.

17:59 October 03

भारत को विद्या ने दिलाया कांस्य

भारतीय एथलीट विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. उन्होंने 55.68 सेकंड के स्कोर से अपने नाम बॉन्ज अपने नाम किया.

17:56 October 03

स्क्वैश में भी भारत का मेडल पक्का

स्क्वैश में अनाहत सिंह और अभय सिंह ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया है. अब भारत को स्क्वैश में भी एक पदक अवश्य मिलेगा.

17:48 October 03

पारुल चौधरी ने भारत को दिलाया गोल्ड

  • Powerhouse Parul grabs a #GloriousGold🥇in Women's 5000m 🥳

    Second time around, she proves that charm and determination pay off, securing her remarkable second medal at #AsianGames2022.

    Clocking 15:14.75, Parul's performance is absolutely 🔥!

    Heartiest congratulations champ!… pic.twitter.com/NRfxSBJXwH

    — SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. दूसरे स्थान पर जापानी एथलीट रहीं. पारुल ने 15 मि. 14.75 से. का समय लिया. पारुल ने 3000 मीटर स्टेपलचेज में भी सिल्वर मेडल जीता था.

12:32 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल जीता, साथ पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई किया

बॉक्सिंग खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) एश‍ियाई खेल में फाइनल में पहुंच गई है वह अगला मैच अब स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगी. वहीं उन्होंने पेर‍िस में होने वाले ओलंपिक के ल‍िए अपना स्थान भी सुनिश्चित कर लिया है. लवलीना ने मुक्केबाज बाइसन मानेकोन को 5:0 से हराया.

11:09 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : तीरंदाजी में भारत के दो मेडल हुए पक्के, अखिल वर्मा ने फाइनल में बनाई जगह

तीरंदाजी में ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा ने अखिल भारतीय पुरुष कंपाउंड के फाइनल में पहुंच गए हैं, एशियाई खेलों के तीरंदाजी में देश ने 1-2 की बढ़त बना ली है. अभिषेक और ओजस पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगे. भारत के लिए अब दो मेडल पक्के हो गए है. ओजस ने क्ववार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में ठीक 150 का स्कोर बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

09:59 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

  • 🇮🇳 MEN'S CRICKET UPDATE🏏 #AsianGames2022#TeamIndia has secured a spot in the semi-finals with a 23-run victory against Nepal! 🎉🙌

    🌟 @ybj_19's spectacular century stole the show with 100 runs in just 49 balls, including 8 fours and 7 sixes! 💯🔥

    🎯 On the bowling front,… pic.twitter.com/gYNRrwo9vG

    — SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में 23 रनों से हरा द‍िया है. इस तरह भारत को एश‍ियाई खेल के सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. नेपाली टीम 20 ओवर में 179 का स्कोर ही बना पाई भारत की ओर से आवेश खान और रव‍ि बिश्नोई सबसे सफलत गेंदबाज रहे. इन दोनों गेंदबाजो ने 3-3 व‍िकेट हास‍िल किए. वहीं अर्शदीप स‍िंंह को 2 और साई क‍िशोर को 1 सफलता ही म‍िली. वहीं वॉश‍िंंगटन सुंदर और श‍िवम दुबे को एक भी सफलता नहीं म‍िल पाई. यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदो में शानदार शतक ठोका.

भारत अपना सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर को खेलेगी. 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला जाएगा.

09:11 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : नेपाल का गिरा चौथा विकेट, 49 गेंदो में चाहिए 116 रन

88 रन पर नेपाल ने अपना चौथा विकेट खो दिया है. कुशल मल्ला 22 गेंदो में 29 रन बनाकर आउट हुए है.

09:03 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : नेपाल का दूसरा विकेट गिरा

72 रन पर गिरा नेपाल का दूसरा विकेट. नेपाल को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदो में 130 रन

08:51 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : भारत की झोली में 10वें दिन का पहला पदक

  • 🥉🚣‍♂️ Medal Alert 🚣‍♂️🥉

    Huge cheers for Arjun Singh and Sunil Singh Salam! 🙌🇮🇳.

    The duo has clinched a well-deserved Bronze in the Men's Canoe Double 1000m event with a timing of 3.53.329 at the #AsianGames2022! 🚣‍♂️

    🇮🇳 Let's cheer out loud for our champs🥳#Cheer4Indiapic.twitter.com/sYMxuCqHLL

    — SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने अपने 10वें दिन का पहला पदक अपने नाम कर लिया है. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह की जोडी ने कैनों डबल में कांस्य पदक दिलाया.

08:35 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : नेपाल का 29 रन पर गिरा पहला विकेट,

नेपाल का 29 रन पर पहला विकेट गिर गया है आसिफ शेख 6 गेंदो में 10 रन बनाकर आउट हुए. नेपाल का स्कोर 3.4 ओवर में 29 रन हैं. नेपाल को जीत के लिए 96 गेंदो में 173 रन चाहिए.

08:00 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : यशस्वी जायवाल ने जमाया शतक, साथ ही रिकॉर्ड भी बनाया

नेपाल के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल ने मात्र 49 गेंदो में 100 रन ठोक डाले. वह टी-20 में सबसे कम उम्र में अपना पहला शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. भारत ने 20 ओवर में 200 रन का विशाल स्कोर बनाया है.

07:43 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : यशस्वी जायसवाल का शानदार अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया है. उन्होंने इस अर्धशतक को पूरा करने में 22 गेंद ली. भारतीय टीम ने 10 ओवर में 104 रन बना लिए हैं

06:50 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, ओपनिंग बल्लेबाज मैदान में उतरे

एशियाई खेलों में नेपाल और भारत के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरें हैं. भारतीय टीम ने 3.5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं.

06:13 October 03

Asian Games 2023 10th day live updates : 10वें दिन एशियाई खेलों के मुकाबले

हांगझोऊ : एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत की नजर ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने पर होगी. भारत की झोली में अब तक 60 पदक आ चुके हैं, जिसमें 13 गोल्ड मेडल 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज शामिल हैं. आज भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम क्वार्टरफाइनल में नेपाल से भिड़ रही है और इसके साथ ही इंडियन पुरुष क्रिकेट टीम मंगलवार से हांगझोऊ में अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. भारत बनाम नेपाल क्रिकेट क्वार्टरफाइनल मुकाबला एशियाई खेल 2023 में आज खेला जा रहा है. हांगझोऊ 2023 में अपना पहले एशियाई खेलो में भाग ले रही महिला टीम ने स्वर्ण पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया था. यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुरुष टीम जीत के साथ अपना अभियान शुरू करना चाहेगी.

19 वें एशियाई खेल का 10वां दिन लवलीना बोरगोहेन के लिए भी खास रहेगा. मौजूदा विश्व चैंपियन और टोक्यो 2020 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता महिलाओं के 75 किग्रा के सेमीफाइनल में उतरेंगी और वह अगले वर्ष होने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सिर्फ एक जीत दूर हैं. भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र पुरुषों के 92 किग्रा के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के कुंकाबायेव के खिलाफ नज़र स्पर्धा करते नजर आएंगे.

एशियाई खेल 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम भी आज अपना अभियान शुरू कर रही है, जहां पवन सहरावत की टीम अपना शुरुआती ग्रुप का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय भी एशियाई खेल 2023 में सिंगल बैडमिंटन स्पर्धा में भाग लेंगे. भारतीय महिला हॉकी टीम चीन के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेगी.

Last Updated : Oct 3, 2023, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.