ETV Bharat / sports

एशियाई एयरगन चैंपियनशिप : संदीप बिश्नोई ने जीता गोल्ड मेडल

भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में पांच मेडल जीते जिसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. संदीप बिश्नोई ने पुरुष जूनियर और मेहुली, अर्जुन की जोड़ी ने टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किए.

संदीप  बिश्नोई मेहुली घोष अर्जुन बबुता ने गोल्ड मेडल जीते
एशियाई एयरगन चैंपियनशिप भारत ने जीते मेडल
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 9:28 PM IST

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप (Asian Airgun Championship) में भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को तीन मेडल जीते हैं. संदीप बिश्नोई (Sandeep Bishnoi) ने पुरुष जूनियर की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता. वहीं मेहुली घोष (Mehuli Ghosh) और अर्जुन बबुता (Arjun Babuta) ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में हमवतन किरण जाधव और एलावेनिल वलारिवन को हराकर गोल्ड जीता.

  • It's raining 🥇 for 🇮🇳 at the Asian Airgun Championships 😍

    Sandeep Bishnoi stood victorious in the 10m Air Pistol Men's Junior event, winning another 🥇 for the country 🔥

    Well done champ 👏 pic.twitter.com/MtsB8Qw88R

    — SAI Media (@Media_SAI) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनके अलावा रमिता पंवार और दिव्यांश पंवार ने भी टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. दूसरे स्थान पर किरण जाधव और एलावेनिल वलारिवन को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं कनिष्का डागर ने भी 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. रविवार को दिव्यांश सिंह पंवार, रविशंकर और विदित जैन की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराया. वहीं रुद्रांक्ष पाटील और अर्जुन बबुता की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल झटके.

मेहुली घोष, एलािवेनिल और मेघना की जोड़ी नें भी दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. इनके अलावा तिलोत्तमा सेन, रमिता और नैंसी की टीम ने भी10 मीटर एयर राइफल महिला जूनियर स्पर्धा में कोरिया को 16-2 से हराकर एक और गोल्ड मेडल जीता. शनिवार को राकेश माने ने 10 मीटर एयरगन में गोल्ड मेडल जीता था. उनके अलावा मेहुली घोष और तिलोत्तमा ने भी गोल्ड मेडल हासिल किए थे जबकि नैंसी सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थीं.

इसे भी पढ़ें- आईपीएल 2023 : शार्दुल ठाकुर खलेंगे केकेआर के लिए

शुक्रवार को दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयरगन में गोल्ड, किरण अंकुश जाधव ने सीनियर में सिल्वर मेडल और श्री कार्तिक राज सबरी रविशंकर ने जूनियर में पुरुष एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. चैंपियनशिप में भारत ने अब तक 15 मेडल जीते हैं जिसमें 12 गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. दाइगू की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में नौ नवंबर से शुरू हुई चैंपियनशिप 19 तक चलेगी. देश के 36 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप (Asian Airgun Championship) में भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को तीन मेडल जीते हैं. संदीप बिश्नोई (Sandeep Bishnoi) ने पुरुष जूनियर की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता. वहीं मेहुली घोष (Mehuli Ghosh) और अर्जुन बबुता (Arjun Babuta) ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में हमवतन किरण जाधव और एलावेनिल वलारिवन को हराकर गोल्ड जीता.

  • It's raining 🥇 for 🇮🇳 at the Asian Airgun Championships 😍

    Sandeep Bishnoi stood victorious in the 10m Air Pistol Men's Junior event, winning another 🥇 for the country 🔥

    Well done champ 👏 pic.twitter.com/MtsB8Qw88R

    — SAI Media (@Media_SAI) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनके अलावा रमिता पंवार और दिव्यांश पंवार ने भी टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. दूसरे स्थान पर किरण जाधव और एलावेनिल वलारिवन को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं कनिष्का डागर ने भी 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. रविवार को दिव्यांश सिंह पंवार, रविशंकर और विदित जैन की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराया. वहीं रुद्रांक्ष पाटील और अर्जुन बबुता की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल झटके.

मेहुली घोष, एलािवेनिल और मेघना की जोड़ी नें भी दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. इनके अलावा तिलोत्तमा सेन, रमिता और नैंसी की टीम ने भी10 मीटर एयर राइफल महिला जूनियर स्पर्धा में कोरिया को 16-2 से हराकर एक और गोल्ड मेडल जीता. शनिवार को राकेश माने ने 10 मीटर एयरगन में गोल्ड मेडल जीता था. उनके अलावा मेहुली घोष और तिलोत्तमा ने भी गोल्ड मेडल हासिल किए थे जबकि नैंसी सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थीं.

इसे भी पढ़ें- आईपीएल 2023 : शार्दुल ठाकुर खलेंगे केकेआर के लिए

शुक्रवार को दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयरगन में गोल्ड, किरण अंकुश जाधव ने सीनियर में सिल्वर मेडल और श्री कार्तिक राज सबरी रविशंकर ने जूनियर में पुरुष एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. चैंपियनशिप में भारत ने अब तक 15 मेडल जीते हैं जिसमें 12 गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. दाइगू की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में नौ नवंबर से शुरू हुई चैंपियनशिप 19 तक चलेगी. देश के 36 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

Last Updated : Nov 14, 2022, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.