कोयम्बटूर: डार्क डॉन रेसिंग टीम के चालक अश्विन दत्ता और कोट्टयम के आमिर सईद ने कारी मोटर स्पीडवे में रविवार को दोहरी जीत के साथ एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 23वें सीजन के पहले राउंड को साइनऑफ किया. दत्ता ने अपने रास्ते मे आए दो मौकों को भुनाया और फॉर्मूला एलजीबी4 कार्स की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की दो रेसों में टॉप स्थान हासिल किया.
चेन्नई के इस युवा चालक के लिए दिन की शुरुआत हालांकि अच्छी नही रही थी. शनिवार को फाइनल रेस में दत्ता ने जीत हासिल की थी लेकिन विरोध और ऑफिशियल ऑब्जर्वेशन के बाद प्लेसिंग्स को बदस दिया गया था. नई सूची में अश्विन दत्ता 12वें स्थान पर आ गए थे। नई सूची में सरोष को विजेता घोषित किया गया था.
-
Here are some podium pictures from Final Day of the 23rd #JKTyre #FMSCI National Racing Championship 2020.#JKTyremotorsport #JKTyre #Motorsport #Racing #JKNRC pic.twitter.com/Cm3tFITuhJ
— FMSCI (@fmsci) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here are some podium pictures from Final Day of the 23rd #JKTyre #FMSCI National Racing Championship 2020.#JKTyremotorsport #JKTyre #Motorsport #Racing #JKNRC pic.twitter.com/Cm3tFITuhJ
— FMSCI (@fmsci) December 13, 2020Here are some podium pictures from Final Day of the 23rd #JKTyre #FMSCI National Racing Championship 2020.#JKTyremotorsport #JKTyre #Motorsport #Racing #JKNRC pic.twitter.com/Cm3tFITuhJ
— FMSCI (@fmsci) December 13, 2020
इससे हालांकि दत्ता को कोई फर्क नहीं पड़ा और इस रेसर ने रविवार सुबह हुई रेस में बिना किसी एक्सीडेंट के पहला स्थान हासिल किया. अश्विन दत्ता ने अपने इस प्रदर्शन को जारी रखा और दूसरी रेस में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जीत हासिल की. दिन की अंतिम रेस में अश्विन शानदार लय में दिखे और इस तरह उन्होंने दो दिनों में तीन जीत के साथ पहले राउंड का समापन किया.
अंतिम राउंड में अश्विन दत्ता को एमस्पोर्ट के विष्णु प्रसाद और रघुल रंगास्वामी से कड़ी टक्कर मिली. ऐसा लग रहा था कि कोई भी जीत सकता है. प्रतिस्पर्धा का दबाव आगे चल रहे चालकों पर साफ दिख रहा था.
FLGB4 क्लास में अश्विन दत्ता का डबल, नोवाइस कप में सईद का क्लीन स्वीप
![मीरा एर्डा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9866493_rr.jpg)
विष्णु ने टर्न 6 पर आगे निकलने की कोशिश की और इस प्रयास में दत्ता की कार से जा भिड़े. इनके लिए रेस यहीं समाप्त हो चुकी थी. रघुल ने इसका फायदा उठाया और पहला स्थान पाने में सफल रहे. सरोश दूसरे और संदीप तीसरे स्थान पर रहे.
दत्ता ने रेस के बाद कहा, "इतनी मेहनत के बावजूद तीसरी रेस नहीं जीत पाना काफी निराशाजनक है."
रघुल ने हालांकि इस जीत का जश्न नहीं मनाया क्योंकि उनके साथी विष्णु का दुर्घटना में दायां हाथ चोटिल हो गया था.
![अनुश्रिया गुलाटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9866493_rgerg.jpg)
नोवाइस कप में सईद ने हालांकि दोनों रेस जीतने के बाद कोई गलती नहीं की. वो लगातार छठी जीत हासिल करने में सफल रहे और ये उनके क्लास का प्रतीक है. सईद में ना सिर्फ रफ्तार देखने को मिली बल्कि कई और ऐसी बातें रहीं, जो उन्हें दूसरे चालकों से अलग करती हैं. वो लाइन्स को समझने और कॉर्नर को एप्रोच करने के मामले में दूसरे चालकों से काफी बेहतर साबित हुए.
एमस्पोर्ट की मीरा एर्डा को सप्ताहांत की टॉप महिला चालक घोषित किया गया. इसी तरह महिला नोवाइस कटेगरी में अहुरा रेसिंग की अनुश्रिया गुलाटी को टॉप चालक घोषित किया गया.