ETV Bharat / sports

US Open: ज्वोनारेवा को हराकर दूसरे दौर में पहुंचीं बार्टी - Sports News in Hindi

महिलाओं में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने रूस की वेरा ज्वोनारेवा को हराकर यहां चल रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली हैं.

US Open  Ashleigh Barty  Vera Zvonareva  यूएस ओपन  एश्ले बार्टी  वेरा ज्वोनारेवा  ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन  Sports News in Hindi  खेल समाचार
ज्वोनारेवा को हराकर दूसरे दौर में पहुंचीं बार्टी
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 1:52 PM IST

न्यूयॉर्क: लाओं में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने रूस की वेरा ज्वोनारेवा को हराकर यहां चल रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली हैं. बार्टी ने ज्वोनारेवा को एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-6 (7) से हराया.

खिताब की तलाश में उतरीं बार्टी ने साल 2010 की फाइनलिस्ट ज्वोनारेवा को पहले सेट में आसानी से मात दी, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा और एक अंक के अंतर से बार्टी ने दूसरे दौर में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक: मिक्सड एयर राइफल प्रोन के फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं अवनि

बार्टी ने कहा, ज्वोनारेवा के खिलाफ खेलना मुश्किल रहा. वह अनुभवी हैं और उन्हें पता है कि मुकाबले में कैसे बने रहना है. मेरे ख्याल से वातावरण में ढलना थोड़ा धीमा रहा. मेरे पास दूसरे राउंड में इसमें सुधार लाने का मौका रहेगा.

बार्टी का अगले दौर में सामना 18 वर्षीय डेनमार्क की क्लारा टाउसन से मुकाबला होगा, जिन्होंने पूर्व जूनियर नंबर- 1 फ्रांस की क्लारा बुरेल को एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-0 से हराया.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 39 पदक मिले

इस बीच, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने वाइल्डकार्ड अमेरिका की कैटी मैकनेली को एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया. ग्रीस की मारिया सकारी ने यूक्रेन की मारता कोसतियुक को एक घंटे 31 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3 से हराया.

न्यूयॉर्क: लाओं में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने रूस की वेरा ज्वोनारेवा को हराकर यहां चल रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली हैं. बार्टी ने ज्वोनारेवा को एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-6 (7) से हराया.

खिताब की तलाश में उतरीं बार्टी ने साल 2010 की फाइनलिस्ट ज्वोनारेवा को पहले सेट में आसानी से मात दी, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा और एक अंक के अंतर से बार्टी ने दूसरे दौर में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक: मिक्सड एयर राइफल प्रोन के फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं अवनि

बार्टी ने कहा, ज्वोनारेवा के खिलाफ खेलना मुश्किल रहा. वह अनुभवी हैं और उन्हें पता है कि मुकाबले में कैसे बने रहना है. मेरे ख्याल से वातावरण में ढलना थोड़ा धीमा रहा. मेरे पास दूसरे राउंड में इसमें सुधार लाने का मौका रहेगा.

बार्टी का अगले दौर में सामना 18 वर्षीय डेनमार्क की क्लारा टाउसन से मुकाबला होगा, जिन्होंने पूर्व जूनियर नंबर- 1 फ्रांस की क्लारा बुरेल को एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-0 से हराया.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 39 पदक मिले

इस बीच, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने वाइल्डकार्ड अमेरिका की कैटी मैकनेली को एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया. ग्रीस की मारिया सकारी ने यूक्रेन की मारता कोसतियुक को एक घंटे 31 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.