बेंगलुरू: बेंगलुरू के युवा रेसरों-अर्जुन मैनी, रिशोन राजीव और इशान मधेश ने इस सप्ताहांत समाप्त एफएमएससीआई नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप (रोटेक्स मैक्स) का खिताब अपने नाम कर लिया.
चैम्पियनशिप में एक ही जगह पर लगातार तीन राउंड का आयोजन किया गया. नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल्स के बीच हुआ. भारत के पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने भी बतौर गेस्ट ड्राइवर के रूप में कुछ रेसों में भाग लिया.
फॉर्मूला 2 रेसर अर्जुन मैनी ने सीनियर मैक्स में एनके रेसिंग अकेडमी का प्रतिनिधित्व करते हुए 431 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया. एमस्पोर्ट के शहान अली मोहसिन ने 400 अंकों के साथ दूसरा जबकि मिहिर सौमन अवालाकी को तीसरा स्थान मिला.
AICF के नए अधिकारियों को मिली FIDE की मान्यता
रिशोन राजीव ने जूनियर मैक्स में 436 अंकों के साथ चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. रूहान अल्वा दूसरे और रोहान मधेश तीसरे नंबर पर रहे.
माइक्रो मैक्स वर्ग में इशान मधेश ने 445 अंकों के साथ पहला, आदित्य सुरेश ने दूसरा और अराफात शेख को तीसरा स्थान मिला.