ETV Bharat / sports

मेसी के शानदार प्रदर्शन से अर्जेंटीना ने इटली को हराया

अर्जेंटीना के लिए रिकॉर्ड 161वां मैच खेल रहे 34 वर्ष के मेसी ने दो गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई.

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:39 PM IST

Football News  Finalissima  title  trophy  Argentina  Messi  beat  brilliant performance  sports news in hindi  फाइनलिस्सिमा  फुटबॉल ट्रॉफी  लियोनेल मेसी
Lionel messi

लंदन: लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने इटली को 3-0 से हराकर फाइनलिस्सिमा फुटबॉल ट्रॉफी पहली बार जीत ली. सात बार के बेलोन डी'ओर विजेता मेसी ने इससे पहले पिछले साल कोपा अमेरिका में खिताबी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी जो अर्जेंटीना के साथ उनका पहला खिताब था.

फाइनलिस्सिमा ट्रॉफी दक्षिण अमेरिका और यूरोपीय चैम्पियन टीम के बीच खेली जाती है. अर्जेंटीना के लिए रिकॉर्ड 161वां मैच खेल रहे 34 वर्ष के मेसी ने दो गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई.

पहला गोल मेसी के शानदार पास पर लौतारो मार्तिनेज ने 28वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल एंजेल डि मारिया ने दागा. स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में मेसी ने पाउलो डायबाला को गेंद सौंपी जिन्होंने तीसरा गोल किया.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने विश्व कप क्वॉलीफाइंग प्लेआफ में स्कॉटलैंड को हराया

लंदन: लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने इटली को 3-0 से हराकर फाइनलिस्सिमा फुटबॉल ट्रॉफी पहली बार जीत ली. सात बार के बेलोन डी'ओर विजेता मेसी ने इससे पहले पिछले साल कोपा अमेरिका में खिताबी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी जो अर्जेंटीना के साथ उनका पहला खिताब था.

फाइनलिस्सिमा ट्रॉफी दक्षिण अमेरिका और यूरोपीय चैम्पियन टीम के बीच खेली जाती है. अर्जेंटीना के लिए रिकॉर्ड 161वां मैच खेल रहे 34 वर्ष के मेसी ने दो गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई.

पहला गोल मेसी के शानदार पास पर लौतारो मार्तिनेज ने 28वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल एंजेल डि मारिया ने दागा. स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में मेसी ने पाउलो डायबाला को गेंद सौंपी जिन्होंने तीसरा गोल किया.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने विश्व कप क्वॉलीफाइंग प्लेआफ में स्कॉटलैंड को हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.