जम्मू : चीन के हांगझाऊ में हाल ही में संपन्न हुए एशियाई पैरा खेलों में 2 गोल्ड मेडल सहित 3 पदक अपने नाम कर इतिहास रचने वाली भारतीय तीरंदाज शीतल देवी जम्मू के कटरा पहुंचीं. जम्मू के मंडलायुक्त ने शीतल का अभिनंदन किया और कटरा में बड़े गर्मजोशी से उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने भी उनका अभिनंदन किया.
प्रेस से बात करते हुए शीतल देवी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह यह मुकाम हासिल कर पाएंगी. भारतीय तीरंदाज ने कहा कि उनके कोच ने उन्हें लगातार प्रेरित किया.
शीतल देवी ने कहा, 'तीन पदक जीतने के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ. जब मैंने तीरंदाजी शुरू की, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह कर सकती हूं. मेरे कोच ने मुझे बहुत प्रेरित किया और मुझे विश्वास दिलाया कि मैं तीरंदाजी कर सकती हूं. आज मैंने अपने देश को तीन पदक दिलाए और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं'.
एशियाई पैरा खेलों में, शीतल ने कुल तीन पदक जीते, जिसमें एक महिला टीम रजत, एक मिश्रित टीम स्वर्ण और महिला एकल कंपाउंड ओपन स्पर्धा में स्वर्ण पदक शामिल है.
महिला एकल स्पर्धा में शीतल देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर की अलीम नूर सियाहिदाह को हराया. यह एक करीबी मुकाबला था क्योंकि अलीम नूर ने अपनी सटीकता से पहले तीन सेटों में एक अंक की बढ़त ले ली थी. पहले तीन सेटों की समाप्ति के बाद अंतिम दो सेट शेष रहते हुए शीतल ने तीन अंकों की बढ़त बना ली और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.