इन्सब्रुक: अनुभवी भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह पंवार ने यहां जारी मीटन कप इंटरनेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिए.
अपूर्वी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 251.4 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसी स्पर्धा में अंजुम मुदगिल को 229 के स्कोर के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.दिव्यांश ने पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 249.7 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. दीपक कुमार को 228 के स्कोर के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.अपूर्वी चंदेला का प्रदर्शन ये भी पढ़े- मुंबई मैराथन के दौरान 7 धावकों को आया दिल का दौरा, 64 वर्षीय धावक की हुई मौत
चार निशानेबाज पहले ही टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से शुरू होंगे.
अपूर्वी ने अपने किरयर में बड़े स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने साल 2019 में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में भी गोल्ड मेडल जीता था.साथ ही नई दिल्ली में आयोजित हुए विश्वकप में भी 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीता था. उन्होंने ग्लासगो में गोल्ड और गोल कोस्ट कोमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था.वहीं दिव्यांश सिंह पंवार ने भी आईएसएसएफ वर्ल्डकप 2019 में 10 मीटर एयराइफल स्पर्धा में गोल्ड जीता था. साथ ही 2018 में शूटिंग वर्ल्डकप में कांस्य पदक जीता था.