लंदन: ब्रिटिश मुक्केबाज एंथनी जोशुआ इस साल पहली बार अपने विश्व हैवीवेट खिताब के बचाव के लिए 12 दिसंबर को लंदन में कुबराट पुलेव से भिड़ेंगे.
जोशुआ को पहले अक्टूबर 2017 में कार्डिफ में पुलेव से भिड़ना था लेकिन बुल्गारियाई मुक्केबाज कंधा चोटिल होने के कारण हट गए थे.
पुलेव लगातार 6 मुकाबले जीतकर जोशुआ को चुनौती देने के हकदार बने. ये मुकाबला 20 जून को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
जोशुआ की प्रमोशन कंपनी मैचरूम के अनुसार इस मुक्केबाज का पिछले दो वर्षों में घरेलू सरजमीं पर ये पहला मुकाबला होगा जिसमें उनके WBA, IBF और WBO खिताब दांव पर लगे होंगे.
इंग्लैंड में महामारी के दौरान मुक्केबाजी मुकाबलों के दौरान दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है लेकिन मैचरूम ने कहा कि वो सीमित संख्या में दर्शकों की उपस्थिति के लिए कोशिश करेंगे.