ETV Bharat / sports

जोशुआ और पुलेव के बीच दिसंबर में होगा हैवीवेट मुकाबला - जोशुआ

जोशुआ को पहले अक्टूबर 2017 में कार्डिफ में पुलेव से भिड़ना था लेकिन बुल्गारियाई मुक्केबाज का कंधा चोटिल होने के कारण वो फाइट से हट गए थे.

Anthony Joshua hopes to welcome fans for title clash against Pulev
Anthony Joshua hopes to welcome fans for title clash against Pulev
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:10 PM IST

लंदन: ब्रिटिश मुक्केबाज एंथनी जोशुआ इस साल पहली बार अपने विश्व हैवीवेट खिताब के बचाव के लिए 12 दिसंबर को लंदन में कुबराट पुलेव से भिड़ेंगे.

जोशुआ को पहले अक्टूबर 2017 में कार्डिफ में पुलेव से भिड़ना था लेकिन बुल्गारियाई मुक्केबाज कंधा चोटिल होने के कारण हट गए थे.

पुलेव लगातार 6 मुकाबले जीतकर जोशुआ को चुनौती देने के हकदार बने. ये मुकाबला 20 जून को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

Anthony Joshua hopes to welcome fans for title clash against Pulev
एंथनी जोशुआ

जोशुआ की प्रमोशन कंपनी मैचरूम के अनुसार इस मुक्केबाज का पिछले दो वर्षों में घरेलू सरजमीं पर ये पहला मुकाबला होगा जिसमें उनके WBA, IBF और WBO खिताब दांव पर लगे होंगे.

इंग्लैंड में महामारी के दौरान मुक्केबाजी मुकाबलों के दौरान दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है लेकिन मैचरूम ने कहा कि वो सीमित संख्या में दर्शकों की उपस्थिति के लिए कोशिश करेंगे.

लंदन: ब्रिटिश मुक्केबाज एंथनी जोशुआ इस साल पहली बार अपने विश्व हैवीवेट खिताब के बचाव के लिए 12 दिसंबर को लंदन में कुबराट पुलेव से भिड़ेंगे.

जोशुआ को पहले अक्टूबर 2017 में कार्डिफ में पुलेव से भिड़ना था लेकिन बुल्गारियाई मुक्केबाज कंधा चोटिल होने के कारण हट गए थे.

पुलेव लगातार 6 मुकाबले जीतकर जोशुआ को चुनौती देने के हकदार बने. ये मुकाबला 20 जून को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

Anthony Joshua hopes to welcome fans for title clash against Pulev
एंथनी जोशुआ

जोशुआ की प्रमोशन कंपनी मैचरूम के अनुसार इस मुक्केबाज का पिछले दो वर्षों में घरेलू सरजमीं पर ये पहला मुकाबला होगा जिसमें उनके WBA, IBF और WBO खिताब दांव पर लगे होंगे.

इंग्लैंड में महामारी के दौरान मुक्केबाजी मुकाबलों के दौरान दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है लेकिन मैचरूम ने कहा कि वो सीमित संख्या में दर्शकों की उपस्थिति के लिए कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.