ETV Bharat / sports

कुश्ती: अंशु और सोनम ने हासिल किया टोक्यो ओलंपिक का टिकट

अंशु जहां महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंची हैं वहीं सोनम ने 62 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का किया है.

Anshu, Sonam wins Olympic quota in wrestling
Anshu, Sonam wins Olympic quota in wrestling
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:17 PM IST

अलमाटी: पहलवान अंशु मलिक और सोनम मलिक ने खेले जा रहे एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में शनिवार फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया.

अंशु जहां महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंची हैं वहीं सोनम ने 62 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का किया है.

Anshu, Sonam wins Olympic quota in wrestling
सोनम मलिक

हर भार वर्ग में दो फाइनलिस्टों को कोटा हासिल होगा. फाइनल में 19 साल कीअंशु का सामना मंगोलिया की खोंगोरजुल बोल्दसाइखान से होगा.

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

इसी तरह 62 किग्रा के फाइनल में सोनम का सामना चीन की जिया लोंग से होगा.

इससे पहले, भारत की विनेश फोगाट ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के माध्यम से 53 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है.

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई-अगस्त में होना है. इसका आयोजन मूल रूप से बीते साल ही होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

अलमाटी: पहलवान अंशु मलिक और सोनम मलिक ने खेले जा रहे एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में शनिवार फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया.

अंशु जहां महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंची हैं वहीं सोनम ने 62 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का किया है.

Anshu, Sonam wins Olympic quota in wrestling
सोनम मलिक

हर भार वर्ग में दो फाइनलिस्टों को कोटा हासिल होगा. फाइनल में 19 साल कीअंशु का सामना मंगोलिया की खोंगोरजुल बोल्दसाइखान से होगा.

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'

इसी तरह 62 किग्रा के फाइनल में सोनम का सामना चीन की जिया लोंग से होगा.

इससे पहले, भारत की विनेश फोगाट ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के माध्यम से 53 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है.

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई-अगस्त में होना है. इसका आयोजन मूल रूप से बीते साल ही होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.