ETV Bharat / sports

अनिर्बान लाहिड़ी को फार्मर्स इंश्योरेंस कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद - अनिर्बान लाहिड़ी news

भारत के शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अगले सप्ताह फार्मर्स इंश्योरेंस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है.

Anirban Lahiri
Anirban Lahiri
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:29 AM IST

ला क्विंटा (कैलिफोर्निया) : अमेरिकी एक्सप्रेस चैम्पियनशिप में मामूली अंतर से कट से चूकने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अगले सप्ताह फार्मर्स इंश्योरेंस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है.

भारत के शीर्ष गोल्फर ने शनिवार को दूसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला और एक शॉट से कट हासिल करने से चूक गए. उन्होंने पहले दौर में 68 का शानदार कार्ड खेला था.

अपना आखिरी वैश्विक खिताब 2015 (हीरो इंडियन ओपन) में जीतने वाले इस गोल्फर ने कहा, "मुझे खुद को मजबूत बनाने और अगले सप्ताह के लिए तैयार होने की जरूरत है. मुझे अभी भी विश्वास है कि मेरा खेल सही है, लेकिन मुझे कुछ असहज गलतियों को कम करने और निरंतरता लाने की जरूरत है."

ला क्विंटा (कैलिफोर्निया) : अमेरिकी एक्सप्रेस चैम्पियनशिप में मामूली अंतर से कट से चूकने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अगले सप्ताह फार्मर्स इंश्योरेंस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है.

भारत के शीर्ष गोल्फर ने शनिवार को दूसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला और एक शॉट से कट हासिल करने से चूक गए. उन्होंने पहले दौर में 68 का शानदार कार्ड खेला था.

अपना आखिरी वैश्विक खिताब 2015 (हीरो इंडियन ओपन) में जीतने वाले इस गोल्फर ने कहा, "मुझे खुद को मजबूत बनाने और अगले सप्ताह के लिए तैयार होने की जरूरत है. मुझे अभी भी विश्वास है कि मेरा खेल सही है, लेकिन मुझे कुछ असहज गलतियों को कम करने और निरंतरता लाने की जरूरत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.