सैन एंटोनियो (टेक्सास) : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह वालेरो टेक्सास गोल्फ ओपन में संयुक्त आठवें स्थान पर पहुंच गए.
लाहिड़ी ने दूसरे होल में बर्डी बनाई और फिर अंतिम नौ होल में तीन बर्डी बनाने के साथ तीन बोगी की लेकिन इस बीच वो 14वें होल में ईगल जमाने में भी सफल रहे जिससे दो दिन के बाद उनका स्कोर चार अंडर 140 है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल IPL 2021 से पहले पाए गए COVID-19 पॉजिटिव
लाहिड़ी अभी शीर्ष पर चल रहे कैमरन ट्रिंगल से पांच शॉट पीछे है. ट्रिंगल ने 13वें से 17वें होल तक लगातार पांच बर्डी बनाई. वो जोर्डन स्पीथ से दो शॉट आगे हैं. स्पीथ इंग्लैंड के मैट वालेस के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं.