ETV Bharat / sports

Alvida 2019: इन भारतीय महिला खिलाड़ियों का इस साल रहा दबदबा - Hima Das

आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही महिला खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई बुलंदियों को चूमा.

hese women athlete dominate this year
hese women athlete dominate this year
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 7:29 PM IST

हैदराबाद: साल 2019 खिलाड़ियों के लिए बहुत यादगार रहा. इस साल कई महिला खिलाड़ियों ने खेलों में अपना दबदबा कायम किया. इन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती साहित कई खेलों में अपने प्रदर्शन से कई मेडल हासिल किए.

देखिए वीडियो

1. पी वी सिंधु

PV SIndhu
पी वी सिंधु
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद से ही सिंधु लगातार सुर्खियों में रही हैं. हैदराबाद की इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 जीतकर इतिहास रच दिया. 25 अगस्त को खेले गए फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को मात देकर गोल्ड जीता और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय खिलाड़ी बनी.पिछले कुछ महिनों से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पिछले साल की व्लर्ड टूर फाइनलस की विजेता रही सिंधु इस साल शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई. हालांकि वे इंडोनेशिया ओपन के फाइनल, सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन के सेमी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी.

फिलहाल, अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए वे सबसे प्रबल दावेदार हैं.

2. एम सी मैरी कॉम

MC Marry KOM
एम सी मैरी कॉम
तीन बच्चों की मां और राज्यसभा की सांसद एमसी मैरीकॉम ने इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर एक अलग मुकाम हासिल किया.

छह बार की विश्व चैंपियन 35 वर्षीय मैरी ने इतिहास रचते हुए विश्व चैंपियनशिप में क्यूबा के फेलिक्स सावोन के सर्वाधिक सात पदक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

इसके साथ ही उन्होंने गुवाहाटी में हुए इंडिया ओपन और इंडोनेशिया में हुए प्रेसिडेंट कप में गोल्ड मेडल जीता. अब उनकी नजर टोक्यो ओलंपिक पर है. ये उनका आखिरी ओलंपिक हो सकता है.

3. हिमा दास

HIMA DAS
हिमा दास
ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा दास ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने चेक गणराज्य और पोलैंड में औसत दर्जें के टूर्नामेंटों में लगातार छह स्वर्ण पदक जीतकर बहुत सुर्खियों बटोरी.हिमा ने चार मेडल 200 मीटर स्प्रिंट रेस में जीती जबकि 400 वीं स्पर्धा में उनका पांचवां शीर्ष पोडियम हासिल किया.



4. विनेश फोगाट

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट
फोगाट खनदान के परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विनेश ने भी खुद की काबिलियत को बखुबी साबित किया है. हरियाणा की 25 वर्षीय स्टार ने इस साल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक बर्थ हासिल किया.विनेश अलका तोमर (2006), गीता फोगट (2012), बबीता फोगट (2012) और पूजा ढांडा (2018) के बाद विश्व चैम्पियनशिप पदक जीतने वाली वे पांचवीं भारतीय महिला पहलवान हैं.विनेश फोगाट ने इस साल एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में, यासर डोगू इंटरनेशनल में और पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में क्रमशः तीन स्वर्ण पदक जीते.

5. दुती चंद

DUTEE CHAND
दुती चंद
कई आलोचनाओं को पार करके दुती ने खुद को साबित किया है. उन्होंने एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर सबका मुंह बंद कर दिया.

हैदराबाद: साल 2019 खिलाड़ियों के लिए बहुत यादगार रहा. इस साल कई महिला खिलाड़ियों ने खेलों में अपना दबदबा कायम किया. इन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती साहित कई खेलों में अपने प्रदर्शन से कई मेडल हासिल किए.

देखिए वीडियो

1. पी वी सिंधु

PV SIndhu
पी वी सिंधु
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद से ही सिंधु लगातार सुर्खियों में रही हैं. हैदराबाद की इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 जीतकर इतिहास रच दिया. 25 अगस्त को खेले गए फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को मात देकर गोल्ड जीता और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय खिलाड़ी बनी.पिछले कुछ महिनों से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पिछले साल की व्लर्ड टूर फाइनलस की विजेता रही सिंधु इस साल शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई. हालांकि वे इंडोनेशिया ओपन के फाइनल, सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन के सेमी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी.

फिलहाल, अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए वे सबसे प्रबल दावेदार हैं.

2. एम सी मैरी कॉम

MC Marry KOM
एम सी मैरी कॉम
तीन बच्चों की मां और राज्यसभा की सांसद एमसी मैरीकॉम ने इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर एक अलग मुकाम हासिल किया.

छह बार की विश्व चैंपियन 35 वर्षीय मैरी ने इतिहास रचते हुए विश्व चैंपियनशिप में क्यूबा के फेलिक्स सावोन के सर्वाधिक सात पदक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

इसके साथ ही उन्होंने गुवाहाटी में हुए इंडिया ओपन और इंडोनेशिया में हुए प्रेसिडेंट कप में गोल्ड मेडल जीता. अब उनकी नजर टोक्यो ओलंपिक पर है. ये उनका आखिरी ओलंपिक हो सकता है.

3. हिमा दास

HIMA DAS
हिमा दास
ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा दास ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने चेक गणराज्य और पोलैंड में औसत दर्जें के टूर्नामेंटों में लगातार छह स्वर्ण पदक जीतकर बहुत सुर्खियों बटोरी.हिमा ने चार मेडल 200 मीटर स्प्रिंट रेस में जीती जबकि 400 वीं स्पर्धा में उनका पांचवां शीर्ष पोडियम हासिल किया.



4. विनेश फोगाट

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट
फोगाट खनदान के परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विनेश ने भी खुद की काबिलियत को बखुबी साबित किया है. हरियाणा की 25 वर्षीय स्टार ने इस साल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक बर्थ हासिल किया.विनेश अलका तोमर (2006), गीता फोगट (2012), बबीता फोगट (2012) और पूजा ढांडा (2018) के बाद विश्व चैम्पियनशिप पदक जीतने वाली वे पांचवीं भारतीय महिला पहलवान हैं.विनेश फोगाट ने इस साल एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में, यासर डोगू इंटरनेशनल में और पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में क्रमशः तीन स्वर्ण पदक जीते.

5. दुती चंद

DUTEE CHAND
दुती चंद
कई आलोचनाओं को पार करके दुती ने खुद को साबित किया है. उन्होंने एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर सबका मुंह बंद कर दिया.
Intro:Body:



Alvida 2019: इन भारतीय महिला खिलाड़ियों का इस साल रहा दबदबा



हैदराबाद: साल 2019 खिलाड़ियों के लिए बहुत यादगार रहा. इस साल कई महिला खिलाड़ियों ने खेलों में अपना दबदबा कायम किया. इन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती साहित कई खेलों में अपने प्रदर्शन से कई मेडल हासिल किए.

आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही महिला खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई बुलंदियों को चूमा.



1. पी वी सिंधु

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद से ही सिंधु लगातार सुर्खियों में रही हैं. हैदराबाद की इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 जीतकर इतिहास रच दिया. 25 अगस्त को खेले गए फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को मात देकर गोल्ड जीता और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय खिलाड़ी बनी.

पिछले कुछ महिनों से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पिछले साल की व्लर्ड टूर फाइनलस की विजेता रही सिंधु इस साल शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई. हालांकि वे इंडोनेशिया ओपन के फाइनल, सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन के सेमी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी.



फिलहाल, अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए वे सबसे प्रबल दावेदार हैं.



2. एम सी मैरी कॉम

तीन बच्चों की मां और राज्यसभा की सांसद एमसी मैरीकॉम ने इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर एक अलग मुकाम हासिल किया.



छह बार की विश्व चैंपियन 35 वर्षीय मैरी ने इतिहास रचते हुए विश्व चैंपियनशिप में क्यूबा के फेलिक्स सावोन के सर्वाधिक सात पदक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.



इसके साथ ही उन्होंने गुवाहाटी में हुए इंडिया ओपन और इंडोनेशिया में हुए प्रेसिडेंट कप में गोल्ड मेडल जीता. अब उनकी नजर टोक्यो ओलंपिक पर है. ये उनका आखिरी ओलंपिक हो सकता है.



3. हिमा दास

ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा दास ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने चेक गणराज्य और पोलैंड में औसत दर्जें के टूर्नामेंटों में लगातार छह स्वर्ण पदक जीतकर बहुत सुर्खियों बटोरी.

हिमा ने चार मेडल 200 मीटर स्प्रिंट रेस में जीती जबकि 400 वीं स्पर्धा में उनका पांचवां शीर्ष पोडियम हासिल किया.





4.  विनेश फोगाट

फोगाट खनदान के परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विनेश ने भी खुद की काबिलियत को बखुबी साबित किया है. हरियाणा की 25 वर्षीय स्टार ने इस साल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक बर्थ हासिल किया.

विनेश अलका तोमर (2006), गीता फोगट (2012), बबीता फोगट (2012) और पूजा ढांडा (2018) के बाद विश्व चैम्पियनशिप पदक जीतने वाली वे पांचवीं भारतीय महिला पहलवान हैं.

विनेश फोगाट ने इस साल एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में, यासर डोगू इंटरनेशनल में और पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में क्रमशः तीन स्वर्ण पदक जीते.



5. दुती चंद

कई आलोचनाओं को पार करके दुती ने खुद को साबित किया है. उन्होंने एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर सबका मुंह बंद कर दिया.


Conclusion:
Last Updated : Dec 31, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.