ETV Bharat / sports

I League Season 2023-24 : आईलीग में सीधे एंट्री के लिए AIFF को मिली 5 बोलियां

All India Football Federation : AIFF ने मंगलवार 13 जून को आईलीग सीजन 2023-24 से लेकर एक बड़ा ऐलान किया. एआईएफएफ ने बताया कि उसे आईलीग सीजन में डायरेक्ट एंट्री के लिए पांच बोलियां मिली हैं. महासंघ ने कहा है कि इंडियन वुमेंस लीग के अगले टूर्नामेंट में 8 टीम हिस्सा लेंगी.

All India Football Federation
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:14 AM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को आईलीग 2023-24 सीजन में सीधे प्रवेश के लिए दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसी जगहों से टीमों के प्रस्तावों के साथ पांच बोलियां मिली हैं. इसका घोषणा एआईएफएफ ने मंगलवार 13 जून को ही कर दी थी. इसके अलावा AIFF ने भारतीय महिला लीग के अगले टूर्नामेंट में 8 टीमों के हिस्सा लेने की भी जानकारी दी है. एआईएफएफ को आईलीग 2023-24 में सीधे प्रवेश के लिए वाईएमएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (कोलकाता), नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (पंजाब), निमिडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु), कॉन्टेनेट एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) और बंकरहिल प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम) से पांच प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

टियर एक की बोली दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु से, टियर दो की बोली वाराणसी से और टियर तीन की बोली श्री भैनी साहिब गांव से आई है. आईलीग 2023-24 सीजन में कौन सी टीम भाग लेंगी यह तय करने के लिए वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा बोलियों तक पहुंचा जाएगा और समीक्षा की जाएगी. बोलियों की घोषणा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की लीग कमेटी के बाद की गई, जिसकी अध्यक्षता लालघिंगलोवा हमार ने मंगलवार 13 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की है. लीग समिति की बैठक में हमार के साथ महासचिव डॉ शाजी प्रभाकरन, और समिति के सदस्य एम सत्यनारायण, आरिफ अली, डॉ किरण चौगुले, अमित चौधरी, कैटानो फर्नांडीस, रेजिनोल्ड वर्गीस और एआईएफएफ सीटीओ विन्सेंट सुब्रमण्यम उपस्थित थे.

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को आईलीग 2023-24 सीजन में सीधे प्रवेश के लिए दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसी जगहों से टीमों के प्रस्तावों के साथ पांच बोलियां मिली हैं. इसका घोषणा एआईएफएफ ने मंगलवार 13 जून को ही कर दी थी. इसके अलावा AIFF ने भारतीय महिला लीग के अगले टूर्नामेंट में 8 टीमों के हिस्सा लेने की भी जानकारी दी है. एआईएफएफ को आईलीग 2023-24 में सीधे प्रवेश के लिए वाईएमएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (कोलकाता), नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (पंजाब), निमिडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु), कॉन्टेनेट एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) और बंकरहिल प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम) से पांच प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

टियर एक की बोली दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु से, टियर दो की बोली वाराणसी से और टियर तीन की बोली श्री भैनी साहिब गांव से आई है. आईलीग 2023-24 सीजन में कौन सी टीम भाग लेंगी यह तय करने के लिए वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा बोलियों तक पहुंचा जाएगा और समीक्षा की जाएगी. बोलियों की घोषणा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की लीग कमेटी के बाद की गई, जिसकी अध्यक्षता लालघिंगलोवा हमार ने मंगलवार 13 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की है. लीग समिति की बैठक में हमार के साथ महासचिव डॉ शाजी प्रभाकरन, और समिति के सदस्य एम सत्यनारायण, आरिफ अली, डॉ किरण चौगुले, अमित चौधरी, कैटानो फर्नांडीस, रेजिनोल्ड वर्गीस और एआईएफएफ सीटीओ विन्सेंट सुब्रमण्यम उपस्थित थे.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.