नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को आईलीग 2023-24 सीजन में सीधे प्रवेश के लिए दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसी जगहों से टीमों के प्रस्तावों के साथ पांच बोलियां मिली हैं. इसका घोषणा एआईएफएफ ने मंगलवार 13 जून को ही कर दी थी. इसके अलावा AIFF ने भारतीय महिला लीग के अगले टूर्नामेंट में 8 टीमों के हिस्सा लेने की भी जानकारी दी है. एआईएफएफ को आईलीग 2023-24 में सीधे प्रवेश के लिए वाईएमएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (कोलकाता), नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (पंजाब), निमिडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु), कॉन्टेनेट एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) और बंकरहिल प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम) से पांच प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
टियर एक की बोली दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु से, टियर दो की बोली वाराणसी से और टियर तीन की बोली श्री भैनी साहिब गांव से आई है. आईलीग 2023-24 सीजन में कौन सी टीम भाग लेंगी यह तय करने के लिए वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा बोलियों तक पहुंचा जाएगा और समीक्षा की जाएगी. बोलियों की घोषणा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की लीग कमेटी के बाद की गई, जिसकी अध्यक्षता लालघिंगलोवा हमार ने मंगलवार 13 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की है. लीग समिति की बैठक में हमार के साथ महासचिव डॉ शाजी प्रभाकरन, और समिति के सदस्य एम सत्यनारायण, आरिफ अली, डॉ किरण चौगुले, अमित चौधरी, कैटानो फर्नांडीस, रेजिनोल्ड वर्गीस और एआईएफएफ सीटीओ विन्सेंट सुब्रमण्यम उपस्थित थे.
-
Five teams submit bids for direct Hero I-League entry.
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more here 👉🏽 https://t.co/9lhNntkBx4#IndianFootball ⚽️ #HeroILeague 🏆 pic.twitter.com/tkv41wOCAM
">Five teams submit bids for direct Hero I-League entry.
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 13, 2023
Read more here 👉🏽 https://t.co/9lhNntkBx4#IndianFootball ⚽️ #HeroILeague 🏆 pic.twitter.com/tkv41wOCAMFive teams submit bids for direct Hero I-League entry.
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 13, 2023
Read more here 👉🏽 https://t.co/9lhNntkBx4#IndianFootball ⚽️ #HeroILeague 🏆 pic.twitter.com/tkv41wOCAM
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)