ETV Bharat / sports

ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा 19 नवंबर से इंदौर में - Himal Gusai

मध्यप्रदेश के इंदौर में 19 नंवबर से ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा (All India FIDE Rating Chess Tournament) का आयोजन होगा. इसमें देशभर से 200 खिलाड़ी भाग लेंगे.

All India FIDE Rating Chess Tournament i
ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 6:19 PM IST

इंदौरः ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा (All India FIDE Rating Chess Tournament) 19 नवंबर से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में खेली जाएगी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल दो लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी. स्पर्धा आयोजन समिति के सचिव अनिल फतेहचंदानी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'ऑल इंदौर शतरंज एसोसिएशन' और 'संजय कासलीवाल मेमोरियल चेस अकादमी' की आयोजित स्पर्धा नौ चक्रों वाली स्विस लीग पद्धति के अनुसार खेली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- एशियाई शतरंज चैंपियनशिप : प्रज्ञानानंदा, नंधिधा ने गोल्ड मेडल जीते

उन्होंने बताया कि स्पर्धा में ग्रैंड मास्टर आरआर लक्ष्मण (RR Laxman) और दो इंटरनेशनल मास्टर हिमल गुसाईं (Himal Gusai) और एस सत्यप्रज्ञान (S Satyapragyan) समेत देशभर के 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

इंदौरः ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा (All India FIDE Rating Chess Tournament) 19 नवंबर से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में खेली जाएगी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल दो लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी. स्पर्धा आयोजन समिति के सचिव अनिल फतेहचंदानी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'ऑल इंदौर शतरंज एसोसिएशन' और 'संजय कासलीवाल मेमोरियल चेस अकादमी' की आयोजित स्पर्धा नौ चक्रों वाली स्विस लीग पद्धति के अनुसार खेली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- एशियाई शतरंज चैंपियनशिप : प्रज्ञानानंदा, नंधिधा ने गोल्ड मेडल जीते

उन्होंने बताया कि स्पर्धा में ग्रैंड मास्टर आरआर लक्ष्मण (RR Laxman) और दो इंटरनेशनल मास्टर हिमल गुसाईं (Himal Gusai) और एस सत्यप्रज्ञान (S Satyapragyan) समेत देशभर के 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 7, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.