ETV Bharat / sports

अल्कारेज ने रूड को हराकर यूएस ओपन में पुरुष एकल खिताब किया अपने नाम - Carlos Alcaraz

अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (US Open Tennis Tournament) के पुरुष एकल फाइनल में कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने कैस्पर रूड (Casper Roode) को मात दे दी है. कैस्पर ने रूड को हराकर 19 साल की उम्र में यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है और साथ ही यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम (US Open) खिताब है.

कार्लोस अल्कारेज
कार्लोस अल्कारेज
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 12:12 PM IST

न्यूयॉर्क: कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (US Open Tennis Tournament) के पुरुष एकल फाइनल में कैस्पर रूड (Casper Roode) को चार सेट में मात दी. कैस्पर रूड को हराकर कार्लोस ने 19 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. इसी के साथ ही वह सबसे कम उम्र में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. तीसरे वरीय स्पेन के अल्कारेज ने नॉर्वे के पांचवें वरीय रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1) और 6-3 से शिकस्त दी है.

तीसरे सेट में एक महत्वपूर्ण क्षण ऐसा भी आया, जब अल्कारेज 5-6 से पिछड़ते हुए सर्विस कर रहे थे और रूड को दो सेट प्वाइंट मिले. लेकिन बाद में अल्कारेज ने न सिर्फ दोनों सेट प्वाइंट बचाए, बल्कि टाईब्रेकर में सेट भी (US Open) जीत लिया. अल्कारेज ने टाईब्रेकर में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और 2-1 की बढ़त बनाई.

पढ़ें: इगा स्विएटेक बनी यूएस ओपन की नई चैंपियन

उन्होंने चौथे सेट को आसानी से जीतकर मुकाबला और खिताब अपने नाम किया. हालांकि बारिश और 26 डिग्री सेल्सियस के तापमान ने मैच के दौरान थोड़ी बाधा डाली, लेकिन जल्द ही आर्थर ऐश स्टेडियम की छत को बंद कर दिया गया और फिर यह मुकाबला कराया गया.

अल्कारेज साल 1973 में कम्प्यूटरीकृत एटीपी रैंकिंग शुरू होने के बाद से मात्र 19 साल और 4 महीने की उम्र में नंबर एक पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वह साल 1990 में पीट सम्प्रास के 19 साल की उम्र में खिताब जीतने के बाद अमेरिकी ओपन में सबसे कम उम्र के पुरुष चैंपियन भी हैं. वहीं दूसरी ओर कैस्पर रूड जून में रफेल नडाल के खिलाफ फाइनल में हार के साथ फ्रेंच ओपन में भी उपविजेता रहे थे.

न्यूयॉर्क: कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (US Open Tennis Tournament) के पुरुष एकल फाइनल में कैस्पर रूड (Casper Roode) को चार सेट में मात दी. कैस्पर रूड को हराकर कार्लोस ने 19 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. इसी के साथ ही वह सबसे कम उम्र में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. तीसरे वरीय स्पेन के अल्कारेज ने नॉर्वे के पांचवें वरीय रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1) और 6-3 से शिकस्त दी है.

तीसरे सेट में एक महत्वपूर्ण क्षण ऐसा भी आया, जब अल्कारेज 5-6 से पिछड़ते हुए सर्विस कर रहे थे और रूड को दो सेट प्वाइंट मिले. लेकिन बाद में अल्कारेज ने न सिर्फ दोनों सेट प्वाइंट बचाए, बल्कि टाईब्रेकर में सेट भी (US Open) जीत लिया. अल्कारेज ने टाईब्रेकर में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और 2-1 की बढ़त बनाई.

पढ़ें: इगा स्विएटेक बनी यूएस ओपन की नई चैंपियन

उन्होंने चौथे सेट को आसानी से जीतकर मुकाबला और खिताब अपने नाम किया. हालांकि बारिश और 26 डिग्री सेल्सियस के तापमान ने मैच के दौरान थोड़ी बाधा डाली, लेकिन जल्द ही आर्थर ऐश स्टेडियम की छत को बंद कर दिया गया और फिर यह मुकाबला कराया गया.

अल्कारेज साल 1973 में कम्प्यूटरीकृत एटीपी रैंकिंग शुरू होने के बाद से मात्र 19 साल और 4 महीने की उम्र में नंबर एक पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वह साल 1990 में पीट सम्प्रास के 19 साल की उम्र में खिताब जीतने के बाद अमेरिकी ओपन में सबसे कम उम्र के पुरुष चैंपियन भी हैं. वहीं दूसरी ओर कैस्पर रूड जून में रफेल नडाल के खिलाफ फाइनल में हार के साथ फ्रेंच ओपन में भी उपविजेता रहे थे.

Last Updated : Sep 12, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.