जकार्ता: भारत के अजितेश संधू, अमन राज और विराज मादप्पा तीनों ने इंडोनेशिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वे संयुक्त 16वें स्थान पर हैं
ये तीनों भारतीय शीर्ष पर चल रहे स्थानीय खिलाड़ी नाराजी एमरेल्ड रामाधनपुत्रा, दक्षिण अफ्रीका के कीथ होर्न और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव जेफ्रेस (तीनों 65) से चार शाट पीछे हैं.
भारत के अन्य खिलाड़ियों में शिव कपूर (70) संयुक्त 32वें, ज्योति रंधावा (71) संयुक्त 53वें तथा एसएसपी चौरसिया, अर्जुन अटवाल और वीर अहलावत (तीनों 72) संयुक्त 67वें स्थान पर हैं.
इनके बाद एस चिक्कारंगप्पा और राशिद खान (दोनों 73), खालिन जोशी (74) ओर आदिल बेदी (78) का नंबर आता है.