ETV Bharat / sports

Video: हादसे में 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्‍चों सहित 40 से अधिक घायल - अफ्रीकी कप फुटबॉल मैच

भगदड़ में कुचलने से छह फुटबॉल फैंस की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं. भगदड़ के दौरान काफी बच्‍चे भी कुचलने से घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, कई बच्‍चे बेहोश हो गए थे. हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर है.

Football  Football news  Sports news  African Cup football match  crush watch video  African Cup  अफ्रीकी कप फुटबॉल मैच  फुटबॉल टूर्नामेंट
African Cup football match
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 11:46 AM IST

याओंडे (कैमरून): अफ्रीका के शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है, जिससे उपमहाद्वीप के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी की कैमरून की क्षमता पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है. कैमरून के केंद्रीय क्षेत्र के गर्वनर नासेरी पॉल बिया ने कहा, मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है.

उन्होंने सोमवार को कहा, हम अभी मरने वालों की कुल संख्या बताने की स्थिति में नहीं हैं. यह भगदड़ उस समय मची, जब अफ्रीकी कप आफ नेशंस में अंतिम 16 के मैच में मेजबान कैमरून और कोमोरोस के बीच मैच देखने के लिए दर्शकों ने ओलम्बे स्टेडियम में घुसने की कोशिश की. मेस्सास्सी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, कम से कम 40 लोग चोटिल होकर अस्पताल लाए गए हैं. अधिकारियों ने कहा, अस्पताल सभी का इलाज कर पाने में सक्षम नहीं है.

एक नर्स ने कहा, कुछ की हालत को बहुत नाजुक है, हम उन्हें दूसरे अस्पताल में भेजेंगे. भगदड़ के बाद लोग स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर पीठ के बल अचेत पड़े थे. उनके जूते, टोपियां और रंग-बिरंगी विग यत्र-तत्र बिखरी पड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे भी भगदड़ की चपेट में आ गए हैं. उनका कहना है, स्टेडियम के कर्मचारियों ने दरवाजा बंद करके लोगों को भीतर प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ें: पिच का पेंच! गए थे 29 साल की कसक पूरी करने, लेकिन इतिहास भी बदनुमा कर लौटे

स्टेडियम की क्षमता 60 हजार दर्शकों की है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण 80 प्रतिशत को ही प्रवेश दिया जा रहा है. जबकि फुटबॉल अधिकारियों के अनुसार करीब 50 हजार लोगों ने प्रवेश की कोशिश की. अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ ने कहा, हम हालात की जांच कर रहे हैं. विस्तार से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. हम कैमरून सरकार और स्थानीय आयोजन समिति के संपर्क में हैं.

कैमरून पिछले 50 साल में पहली बार अफ्रीकी कप की मेजबानी कर रहा है. उसे साल 2019 में ही इसकी मेजबानी करनी थी, लेकिन उसकी तैयारियों को लेकर आशंकाओं के चलते मिस्र को मेजबानी सौंपी गई थी.

यह भी पढ़ें: भारत के ODI सीरीज हारने के कारणों पर एक नजर

इससे पहले रविवार को याओंडे के एक नाइट क्लब में सिलसिलेवार विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 17 लोग मारे गए थे. इसके बाद कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा था. चूंकि देश सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. कैमरून सोमवार का मैच 2.1 से जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है.

याओंडे (कैमरून): अफ्रीका के शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है, जिससे उपमहाद्वीप के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी की कैमरून की क्षमता पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है. कैमरून के केंद्रीय क्षेत्र के गर्वनर नासेरी पॉल बिया ने कहा, मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है.

उन्होंने सोमवार को कहा, हम अभी मरने वालों की कुल संख्या बताने की स्थिति में नहीं हैं. यह भगदड़ उस समय मची, जब अफ्रीकी कप आफ नेशंस में अंतिम 16 के मैच में मेजबान कैमरून और कोमोरोस के बीच मैच देखने के लिए दर्शकों ने ओलम्बे स्टेडियम में घुसने की कोशिश की. मेस्सास्सी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, कम से कम 40 लोग चोटिल होकर अस्पताल लाए गए हैं. अधिकारियों ने कहा, अस्पताल सभी का इलाज कर पाने में सक्षम नहीं है.

एक नर्स ने कहा, कुछ की हालत को बहुत नाजुक है, हम उन्हें दूसरे अस्पताल में भेजेंगे. भगदड़ के बाद लोग स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर पीठ के बल अचेत पड़े थे. उनके जूते, टोपियां और रंग-बिरंगी विग यत्र-तत्र बिखरी पड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे भी भगदड़ की चपेट में आ गए हैं. उनका कहना है, स्टेडियम के कर्मचारियों ने दरवाजा बंद करके लोगों को भीतर प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ें: पिच का पेंच! गए थे 29 साल की कसक पूरी करने, लेकिन इतिहास भी बदनुमा कर लौटे

स्टेडियम की क्षमता 60 हजार दर्शकों की है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण 80 प्रतिशत को ही प्रवेश दिया जा रहा है. जबकि फुटबॉल अधिकारियों के अनुसार करीब 50 हजार लोगों ने प्रवेश की कोशिश की. अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ ने कहा, हम हालात की जांच कर रहे हैं. विस्तार से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. हम कैमरून सरकार और स्थानीय आयोजन समिति के संपर्क में हैं.

कैमरून पिछले 50 साल में पहली बार अफ्रीकी कप की मेजबानी कर रहा है. उसे साल 2019 में ही इसकी मेजबानी करनी थी, लेकिन उसकी तैयारियों को लेकर आशंकाओं के चलते मिस्र को मेजबानी सौंपी गई थी.

यह भी पढ़ें: भारत के ODI सीरीज हारने के कारणों पर एक नजर

इससे पहले रविवार को याओंडे के एक नाइट क्लब में सिलसिलेवार विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 17 लोग मारे गए थे. इसके बाद कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा था. चूंकि देश सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. कैमरून सोमवार का मैच 2.1 से जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.