ETV Bharat / sports

AFI ने टोक्यो खेलों के लिए 26 सदस्यीय टीम घोषित की - Runner Dutee Chand

एएफआई ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें फर्राटा धाविका दुती चंद भी शामिल हैं.

टोक्यो ओलंपिक  टोक्यो ओलंपिक 2020  AFI  Tokyo Games  Tokyo 2020  Sports News  latest Sports news  धाविका दुती चंद
टोक्यो ओलंपिक 2020
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें फर्राटा धाविका दुती चंद भी शामिल हैं.

दुती (महिला 100 और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़), गुरप्रीत सिंह (पुरुष 50 किमी पैदल चाल) और अनु रानी (महिला भाला फेंक) को उनकी रैंकिंग के आधार पर टोक्यो खेलों में जगह मिली है. एएफआई के अनुसार गुरप्रीत का क्वालीफिकेशन सुनिश्चित होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics : एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह बनेंगे भारतीय ध्वज वाहक

भारत की 26 सदस्यीय टीम में शामिल 16 एथलीट व्यक्तिगत स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे, जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के लिए पांच पुरुष धावकों और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले के लिए दो पुरुष और तीन महिला धावकों को टीम में शामिल किया गया है.

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर में हिस्सा लेने वाली तीन महिला धावकों का चयन महासंघ ने रविवार को हुए ट्रायल के आधार पर किया. एथलेटिक्स की स्पर्धाएं 30 जुलाई से शुरू होंगी और आठ अगस्त तक चलेंगी.

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, महासंघ को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि यह ओलंपिक खेलों के लिए काफी अच्छी तरह से तैयार टीम है, शारीरिक और भावनात्मक रूप से. पिछले कुछ समय में दुनिया को काफी चीजों का सामना करना पड़ा और खिलाड़ियों के सामने अच्छी लय और फॉर्म बरकरार रखने की चुनौती थी.'

उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि लॉकडाउन खुलने के बाद से हमारे एथलीट लगातार ट्रेनिंग करते रहे.'

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने 'Cheer4India' संदेश के साथ टोक्यो जाने वाले एथलीटों को दी शुभकामनाएं

सुमरिवाला से कहा, यह महत्वपूर्ण है कि भारत के 12 व्यक्तिगत एथलीटों और चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने विश्व एथलेटिक्स का प्रवेश स्तर हासिल करके स्वत: खेलों के लिए क्वालीफाई किया.

टीम इस प्रकार है...

पुरुष:

  • अविनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज, एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़)
  • एम श्रीशंकर (लंबी कूद)
  • तेजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक)
  • नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक)
  • केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी पैदल चाल) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी पैदल चाल)
  • अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पंडी, नोह निर्मल टॉम (चार गुणा 400 मीटर पुरुष रिले)
  • सार्थक भांबरी और एलेक्स एंटोनी (चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले)

महिला:

  • दुती चंद (100 और 200 मीटर)
  • कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल पूनिया (चक्का फेंक)
  • अनु रानी (भाला फेंक), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल)
  • रेवती वीरामनी, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर (चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले)

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें फर्राटा धाविका दुती चंद भी शामिल हैं.

दुती (महिला 100 और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़), गुरप्रीत सिंह (पुरुष 50 किमी पैदल चाल) और अनु रानी (महिला भाला फेंक) को उनकी रैंकिंग के आधार पर टोक्यो खेलों में जगह मिली है. एएफआई के अनुसार गुरप्रीत का क्वालीफिकेशन सुनिश्चित होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics : एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह बनेंगे भारतीय ध्वज वाहक

भारत की 26 सदस्यीय टीम में शामिल 16 एथलीट व्यक्तिगत स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे, जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के लिए पांच पुरुष धावकों और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले के लिए दो पुरुष और तीन महिला धावकों को टीम में शामिल किया गया है.

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर में हिस्सा लेने वाली तीन महिला धावकों का चयन महासंघ ने रविवार को हुए ट्रायल के आधार पर किया. एथलेटिक्स की स्पर्धाएं 30 जुलाई से शुरू होंगी और आठ अगस्त तक चलेंगी.

एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, महासंघ को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि यह ओलंपिक खेलों के लिए काफी अच्छी तरह से तैयार टीम है, शारीरिक और भावनात्मक रूप से. पिछले कुछ समय में दुनिया को काफी चीजों का सामना करना पड़ा और खिलाड़ियों के सामने अच्छी लय और फॉर्म बरकरार रखने की चुनौती थी.'

उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि लॉकडाउन खुलने के बाद से हमारे एथलीट लगातार ट्रेनिंग करते रहे.'

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने 'Cheer4India' संदेश के साथ टोक्यो जाने वाले एथलीटों को दी शुभकामनाएं

सुमरिवाला से कहा, यह महत्वपूर्ण है कि भारत के 12 व्यक्तिगत एथलीटों और चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने विश्व एथलेटिक्स का प्रवेश स्तर हासिल करके स्वत: खेलों के लिए क्वालीफाई किया.

टीम इस प्रकार है...

पुरुष:

  • अविनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज, एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़)
  • एम श्रीशंकर (लंबी कूद)
  • तेजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक)
  • नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक)
  • केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी पैदल चाल) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी पैदल चाल)
  • अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पंडी, नोह निर्मल टॉम (चार गुणा 400 मीटर पुरुष रिले)
  • सार्थक भांबरी और एलेक्स एंटोनी (चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले)

महिला:

  • दुती चंद (100 और 200 मीटर)
  • कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल पूनिया (चक्का फेंक)
  • अनु रानी (भाला फेंक), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल)
  • रेवती वीरामनी, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर (चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.