ETV Bharat / sports

अदिति ANA इंस्पिरेशन गोल्फ में संयुक्त 67वें स्थान पर रहीं

अदिति के अलावा थाईलैंड की 21 साल की पैटी तेवातनाकित ने अंतिम दौर में 68 के कार्ड के साथ अपना पहला मेजर खिताब जीता.

Adito ashok in ana inspiration golf tournament
Adito ashok in ana inspiration golf tournament
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 4:41 PM IST

रेंचो मिराज (कैलीफोर्निया): भारतीय गोल्फर अदिति अशोक चौथे दौर में पार 72 के कार्ड के साथ यहां एएनए इंस्पिरेशन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 67वें स्थान पर रही.

महिलाओं के साल के पांच मेजर (बड़े) टूर्नामेंटों के शुरुआती मुकाबले के पहले तीन दौर में 73, 72 और 75 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर चार ओवर 292 रहा, जो उनके खेल के स्तर से खराब है.

थाईलैंड की 21 साल की पैटी तेवातनाकित ने अंतिम दौर में 68 के कार्ड के साथ अपना पहला मेजर खिताब जीता.

दूसरी ओर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी लगातार तीसरी बार तीन अंडर 69 के स्कोर से यहां चल रहे वालेरो टेक्सास ओपन में पांचवें स्थान पर रहे जो अक्टूबर 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Adito ashok in ana inspiration golf tournament
अदिति अशोक

पहले दौर में एक अंडर-71 का कार्ड खेलने वाले लाहिड़ी ने दूसरे, तीसरे और चौथे दौर में एक समान तीन अंडर 69 का कार्ड खेला. वो कुल 10 अंडर के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे. इससे पहले अक्टूबर 2017 में सीजे कप नाईन ब्रिजेज में वो शीर्ष पांच गोल्फरों में शामिल थे.
यह भी पढ़ें- टेबल टेनिस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुहास कुलकर्णी का निधन

हीरो इंडियन ओपन 2015 में अपना आखिरी खिताब जीतने वाले लाहिड़ी ने 1260 दिनों के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो वही जोर्डन स्पीथ 1351 दिनों के बाद चैम्पियन बने.

इससे पहले 2017 में रॉयल बिर्कडाले में चैम्पियन बनने वाले इस गोल्फर ने आखिरी दौर में छह अंडर का कार्ड खेल कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया.

चार्ली हॉफमैन (16 अंडर) दूसरे और मैट वालेस (14 अंडर) तीसरे स्थान पर रहे.

रेंचो मिराज (कैलीफोर्निया): भारतीय गोल्फर अदिति अशोक चौथे दौर में पार 72 के कार्ड के साथ यहां एएनए इंस्पिरेशन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 67वें स्थान पर रही.

महिलाओं के साल के पांच मेजर (बड़े) टूर्नामेंटों के शुरुआती मुकाबले के पहले तीन दौर में 73, 72 और 75 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर चार ओवर 292 रहा, जो उनके खेल के स्तर से खराब है.

थाईलैंड की 21 साल की पैटी तेवातनाकित ने अंतिम दौर में 68 के कार्ड के साथ अपना पहला मेजर खिताब जीता.

दूसरी ओर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी लगातार तीसरी बार तीन अंडर 69 के स्कोर से यहां चल रहे वालेरो टेक्सास ओपन में पांचवें स्थान पर रहे जो अक्टूबर 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Adito ashok in ana inspiration golf tournament
अदिति अशोक

पहले दौर में एक अंडर-71 का कार्ड खेलने वाले लाहिड़ी ने दूसरे, तीसरे और चौथे दौर में एक समान तीन अंडर 69 का कार्ड खेला. वो कुल 10 अंडर के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे. इससे पहले अक्टूबर 2017 में सीजे कप नाईन ब्रिजेज में वो शीर्ष पांच गोल्फरों में शामिल थे.
यह भी पढ़ें- टेबल टेनिस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुहास कुलकर्णी का निधन

हीरो इंडियन ओपन 2015 में अपना आखिरी खिताब जीतने वाले लाहिड़ी ने 1260 दिनों के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो वही जोर्डन स्पीथ 1351 दिनों के बाद चैम्पियन बने.

इससे पहले 2017 में रॉयल बिर्कडाले में चैम्पियन बनने वाले इस गोल्फर ने आखिरी दौर में छह अंडर का कार्ड खेल कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया.

चार्ली हॉफमैन (16 अंडर) दूसरे और मैट वालेस (14 अंडर) तीसरे स्थान पर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.