दुबई: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ओमेगा दुबई मूनलाइट क्लासिक गोल्फ के आखिरी दौर में आठ अंडर 64 के शानदार स्कोर के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रही.
अदिति दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर थी लेकिन तीसरे दौर में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर साल का दूसरा सबसे अच्छा नतीजा हासिल किया. वो जनवरी में एनएसडब्ल्यू ओपन में संयुक्त चौथे स्थान पर रहीं थी. आठ अंडर 64 का स्कोर पेशेवर बनने के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
इस साल पिछले आठ टूर्नामेंटों में से वो चार में कट हासिल करने में सफल रहीं जिसमें दो शीर्ष 10 का प्रदर्शन भी शामिल है.
अन्य भारतीयों में पहले दो दौर में 75-75 का निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली त्वेसा मलिक तीसरे दौर में 69 के बेहतर स्कोर के साथ संयुक्त 27वें स्थान पर रही.
दीक्षा डागर (83) संयुक्त 48वें और आस्था मदान (77) संयुक्त 52वें स्थान पर रहीं.