ETV Bharat / sports

अदिति ब्रिटिश ओपन में संयुक्त 22वें स्थान पर

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने महिला ब्रिटिश ओपन में एक अंडर-71 के स्कोर के साथ संयुक्त 22वां स्थान हासिल कर लिया है.

Aditi Ashok  अदिति अशोक  ब्रिटिश ओपन  Aditi joint 22nd at British Open  भारतीय गोल्फर अदिति अशोक  महिला ब्रिटिश ओपन  Women British Open
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 3:41 PM IST

कार्नोस्टी: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने महिला ब्रिटिश ओपन में एक अंडर- 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 22वां स्थान हासिल कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में चौथे स्थान पर रहीं अदिति ने चार बर्डी लगाए और तीन बोगी किए. उन्होंने 10वें से 14वें होल के बीच बर्डी लगाए.

अदिति दुनिया की नंबर एक और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नैली कोरडा, कोरिया की सेइ यंग किम और स्वीडन की मेडेलीन सैगस्ट्रोम से चार शॉट पीछे हैं. तीनों ने पहले दौर में पांच अंडर- 67 स्कोर किया.

यह भी पढ़ें: मिजोरम सरकार ने लालरेम्सियामी को मुख्य हॉकी कोच बनाया

यूरोपीय लेडीज टूर पर तीन बार की विजेता अदिति ने पैनम्यूर गोल्फ क्लब पर आखिरी क्वालीफाइंग के जरिए 19वें मेजर टूर्नामेंट में जगह बनाई है.

कार्नोस्टी: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने महिला ब्रिटिश ओपन में एक अंडर- 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 22वां स्थान हासिल कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में चौथे स्थान पर रहीं अदिति ने चार बर्डी लगाए और तीन बोगी किए. उन्होंने 10वें से 14वें होल के बीच बर्डी लगाए.

अदिति दुनिया की नंबर एक और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नैली कोरडा, कोरिया की सेइ यंग किम और स्वीडन की मेडेलीन सैगस्ट्रोम से चार शॉट पीछे हैं. तीनों ने पहले दौर में पांच अंडर- 67 स्कोर किया.

यह भी पढ़ें: मिजोरम सरकार ने लालरेम्सियामी को मुख्य हॉकी कोच बनाया

यूरोपीय लेडीज टूर पर तीन बार की विजेता अदिति ने पैनम्यूर गोल्फ क्लब पर आखिरी क्वालीफाइंग के जरिए 19वें मेजर टूर्नामेंट में जगह बनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.