नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा गठित समिति ने रविवार को खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में आरोग्यु सेतु एप के अनिवार्य उपयोग, राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) द्वारा स्वास्थ अधिकारी नियुक्त करना, जो सभी सुरक्षात्मक उपायों के पालन को सुनिश्चित करे, ल़ॉकर रूम बंद करना, आपस में 1.5 और दो मीटर की दूरी बनाए रखना जैसी सिफारिशें सुझाई हैं.
खिलाड़ी मुंह पर मास्क और ग्ल्व्स का उपयोग करें
एसओपी में कहा गया है , "जिम का उपयोग या तो बंद किया जाए या सीमित किया जाए. जहां तक निजी उपकरणों से एक्सरसाइज करने की बात है तो उन्हें किसी और को न दिया जाए. अगर खिलाड़ी जिम का उपयोग करें तो ध्यान रहे कि वो आपस में 1.5-2 मीटर की दूरी बनाए रखें और उपकरणों को उपयोग की मंजूरी तभी दी जाए जब खिलाड़ी मुंह पर मास्क और ग्ल्व्स का उपयोग करें."
टेस्ट का परिणाम न आने तक क्वारंटीन किया जाए
एसओपी में खिलाड़ियों को कोविड-19 से बचाव के तरीकों के बारे में शिक्षित करने की बात कही है. एसओपी में कहा गया है कि जो खिलाड़ी साई केंद्रों में हैं उनकी स्क्रीनिंग करना चाहिए, साथ ही कहा है कि जो ट्रेनिंग शुरू होने के बाद केंद्र में आते हैं उन्हें टेस्ट का परिणाम न आने तक क्वारंटीन किया जाए.