नई दिल्ली: राष्ट्रीय भारतीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अगले महीने राजधानी के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन के लिए 57 निशानेबाज उतारने की घोषणा की है.
आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल/शॉटगन विश्व कप का आयोजन नई दिल्ली में 18 से 29 मार्च तक किया जाएगा.
14 दिन के पृथकवास के कारण दक्षिण कोरिया में ISSF विश्व कप नहीं खेलेगा भारत
सभी निशानेबाजों के चयन एनआरएआई रैंकिग के आधार पर किए गए हैं.
कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की सहित कुल 42 देशों ने अब तक इस टूर्नामेंट में शामिल होने की पुष्टि की है.
चीन, जापान, जर्मनी, रूस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कुवैत और मलेशिया अपने निशानेबाजों को इस टूर्नामेंट के लिए यहां नहीं भेंजेंगे.