ETV Bharat / sports

Austrian GP : 21 वर्षीय चार्ल्स लेकरेक ने हासिल किया पोल पोजीशन - ऑस्ट्रियन ग्रां प्री

ऑस्ट्रियन ग्रां प्री की क्वालीफाइंग रेस में 21 वर्षीय चार्ल्स लेकरेक ने लुइस हैमिल्टन को पछाड़कर पोल पोजिशन हासिल किया है.

Austrian GP
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 3:31 PM IST

स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया): फेरारी के फॉर्मूला-1 चालक चार्ल्स लेकरेक ने ऑस्ट्रियन ग्रां प्री के लिए हुई क्वालीफाइंग रेस में सबसे तेज लैप टाइम निकालते हुए मुख्य रेस के लिए पोल पोजिशन हासिल किया. वो अपने करियर में दूसरी बार ऐसा कर पाए हैं.

वहीं मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हैमिल्टन शनिवार को हुई इस क्वालीफाइंग रेस में दूसरे पायदान पर रहे. वो रविवार को होने वाली रेस में लेकरेक के साथ पहली लाइन में मौजूद होंगे.

Austrian GP क्वालीफाइंग रेस

लेकरेक क्वालीफाईंग रेस में एक मिनट और 03.003 सेकेंड का सबसे तेज लैप टाइम निकाला. 21 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रिया के पूर्व चैंपियन दिवंगत निकी लाउदा के पुत्र लुकस ने पोल पोजिशन से सम्मानित किया.

लेकरेक ने कहा,"इस कार को चलाने में बहुत आनंद आया. मैं पोल पोजिशन पाकर बहुत खुश हूं. मुख्य रेस शरीरिक रूप से मरे लिए और कार के लिए बहुत कठिन होगी."

रेस के बाद हैमिल्टन ने फरारी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,"चार्ल्स को बधाई हो. वो बहुत तेज थे और हम उनका सामना नहीं कर पाए. मुझे युवा खिलाड़ियों से लड़ना होगा."

मार्क वेर्साटेपेन और वाल्टेरी बोटास दूसरी लाइन से रेस की शुरुआत करेंगे.

स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया): फेरारी के फॉर्मूला-1 चालक चार्ल्स लेकरेक ने ऑस्ट्रियन ग्रां प्री के लिए हुई क्वालीफाइंग रेस में सबसे तेज लैप टाइम निकालते हुए मुख्य रेस के लिए पोल पोजिशन हासिल किया. वो अपने करियर में दूसरी बार ऐसा कर पाए हैं.

वहीं मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हैमिल्टन शनिवार को हुई इस क्वालीफाइंग रेस में दूसरे पायदान पर रहे. वो रविवार को होने वाली रेस में लेकरेक के साथ पहली लाइन में मौजूद होंगे.

Austrian GP क्वालीफाइंग रेस

लेकरेक क्वालीफाईंग रेस में एक मिनट और 03.003 सेकेंड का सबसे तेज लैप टाइम निकाला. 21 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रिया के पूर्व चैंपियन दिवंगत निकी लाउदा के पुत्र लुकस ने पोल पोजिशन से सम्मानित किया.

लेकरेक ने कहा,"इस कार को चलाने में बहुत आनंद आया. मैं पोल पोजिशन पाकर बहुत खुश हूं. मुख्य रेस शरीरिक रूप से मरे लिए और कार के लिए बहुत कठिन होगी."

रेस के बाद हैमिल्टन ने फरारी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,"चार्ल्स को बधाई हो. वो बहुत तेज थे और हम उनका सामना नहीं कर पाए. मुझे युवा खिलाड़ियों से लड़ना होगा."

मार्क वेर्साटेपेन और वाल्टेरी बोटास दूसरी लाइन से रेस की शुरुआत करेंगे.

Intro:Body:

ऑस्ट्रियन GP : 21 वर्षीय चार्ल्स लेकरेक ने हासिल किया पोल पोजीशन



 



ऑस्ट्रियन ग्रां प्री की क्वालीफाइंग रेस में 21 वर्षीय चार्ल्स लेकरेक ने लुइस हैमिल्टन को पछाड़कर पोल पोजिशन हासिल किया है.





स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया): फेरारी के फॉर्मूला-1 चालक चार्ल्स लेकरेक ने ऑस्ट्रियन ग्रां प्री के लिए हुई क्वालीफाइंग रेस में सबसे तेज लैप टाइम निकालते हुए मुख्य रेस के लिए पोल पोजिशन हासिल किया. वो अपने करियर में दूसरी बार ऐसा कर पाए हैं.



वहीं मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हैमिल्टन शनिवार को हुई इस क्वालीफाइंग रेस में दूसरे पायदान पर रहे. वो रविवार को होने वाली रेस में लेकरेक के साथ पहली लाइन में मौजूद होंगे.



लेकरेक क्वालीफाईंग रेस में एक मिनट और 03.003 सेकेंड का सबसे तेज लैप टाइम निकाला. 21 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रिया के पूर्व चैंपियन दिवंगत निकी लाउदा के पुत्र लुकस ने पोल पोजिशन से सम्मानित किया.



लेकरेक ने कहा,"इस कार को चलाने में बहुत आनंद आया. मैं पोल पोजिशन पाकर बहुत खुश हूं. मुख्य रेस शरीरिक रूप से मरे लिए और कार के लिए बहुत कठिन होगी."



रेस के बाद हैमिल्टन ने फरारी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,"चार्ल्स को बधाई हो. वो बहुत तेज थे और हम उनका सामना नहीं कर पाए. मुझे युवा खिलाड़ियों से लड़ना होगा."



मार्क वेर्साटेपेन और वाल्टेरी बोटास दूसरी लाइन से रेस की शुरुआत करेंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.