जैसलमेर : खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश में दिसंबर में ऐसा एक भव्य आयोजन किया जाएगा. सीमाप्रहरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और विभिन्न अर्धसैनिक बलों और प्रदेश पुलिस बल के 100 से अधिक जवान इसमें हिस्सा ले रहे हैं. यह दो नवंबर को थार रेगिस्तान में पूरा होगा.
आयोजन के प्रभावी अधिकारी ने बताया कि वाकाथन सखिरेवाला, भुट्टेवाला, कटोच होते हुए इसी जिले में इंदिरा गांधी नहर पार करने के बाद खत्म होगा. रिजिजू ने आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल और अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ नाथूवाला गांव से इसे हरी झंडी दिखाई.
उन्होंने कहा, ''हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि हर भारतीय फिट हो और यही वजह है कि खेल मंत्रालय ने फिट इंडिया आंदोलन शुरू किया. यह सरकारी अभियान नहीं बल्कि जन अभियान है. दिसंबर में हम देश भर में एक बड़ा 'फिट इंडिया' आयोजन करने की सोच रहे है.''
-
#FitIndia Mission 200 KMs walkathon with more than 100 officials of CAPFs and State Police launched on #NationalUnityDay2020 from Nathuwala, Jaisalmer. Mission flagged off by Sh Kiren Rijiju, Hon'ble MoS (IC) Youth Affairs & Sports, Sh S S Deswal, DG ITBP & Sh Vidyut Jammwal. pic.twitter.com/sEjWx6ml4P
— ITBP (@ITBP_official) October 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#FitIndia Mission 200 KMs walkathon with more than 100 officials of CAPFs and State Police launched on #NationalUnityDay2020 from Nathuwala, Jaisalmer. Mission flagged off by Sh Kiren Rijiju, Hon'ble MoS (IC) Youth Affairs & Sports, Sh S S Deswal, DG ITBP & Sh Vidyut Jammwal. pic.twitter.com/sEjWx6ml4P
— ITBP (@ITBP_official) October 31, 2020#FitIndia Mission 200 KMs walkathon with more than 100 officials of CAPFs and State Police launched on #NationalUnityDay2020 from Nathuwala, Jaisalmer. Mission flagged off by Sh Kiren Rijiju, Hon'ble MoS (IC) Youth Affairs & Sports, Sh S S Deswal, DG ITBP & Sh Vidyut Jammwal. pic.twitter.com/sEjWx6ml4P
— ITBP (@ITBP_official) October 31, 2020
उन्होंने कहा कि वाकाथन एकता का भी संदेश देगा चूंकि ये भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सम्मान स्वरूप ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर शुरू किया गया है.
पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नाडियाड में हुआ था. उन्होंने आजादी के बाद 560 से भी अधिक छोटी बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके देश को एकता के सूत्र में पिरोया. वाकाथन में 200 किलोमीटर में 53 किलोमीटर रेगिस्तान है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के आसपास है.