ETV Bharat / sports

एड्रियाटिक पर्ल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे 19 युवा मुक्केबाज - एड्रियाटिक पर्ल बॉक्सिंग चैंपियनशिप news

कोविड-19 महामारी के बाद यह पहली बार है जब भारतीय युवा टीम किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले रही है.

Boxing
Boxing
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : एड्रियाटिक पर्ल यूथ पुरुष और महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के तीसरे संस्करण में भारत के 19 युवा मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं. ये चैंपियनशिप आज से बुडवा, मोंटेनेग्रो में शुरु हो रहा है और भारत के उभरते हुए मुक्केबाज अंकित नरवाल और टी सनमाचा चानू इस चैंपियनशिप के प्रमुख आकर्षणों में से हैं.

कोविड-19 महामारी के बाद यह पहली बार है जब भारतीय युवा टीम किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले रही है.

Boxing
महिलाओं की टीम

हरियाणा अंकित, जिन्हें 64 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखा जाएगा, हाल के वर्षों में युवा सर्किट में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं. उन्होंने खेलो इंडिया गेम्स में तीन स्वर्ण पदक और 2019 एएसबीसी यूथ एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.

प्रियांशु डबास (49 किग्रा), नोबा सिंह अरंबम (52 किग्रा), संजरंबम याइपाबा ​​माइटी (56 किग्रा), आकाश रमेश गोरखा (60 किग्रा), सुमित (69 किग्रा), विशाल (75 किग्रा), विशाल गुप्ता (91 किग्रा) और जुगनू (+ 91 किग्रा) पुरुष वर्ग में भाग लेने के लिए अन्य 8 भारतीय मुक्केबाज हैं.

Boxing
पुरुष मुक्केबाज

जबकि 2019 एएसबीसी यूथ एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट टी सनमाचा चानू भारत की महिला टीम की अगुआई करेंगी. मणिपुर की रहने वाली सनमाचा एमसी मैरीकॉम अकादमी में प्रशिक्षण लेती है और हाल के वर्षों में अत्यधिक प्रभावशाली रही है. वे 75 किग्रा वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार होगी.

लड़कियों की टीम में विंका (60 किग्रा) शामिल है, जिन्होंने 2019 एएसबीसी एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. 2019 एशियन जूनियर गर्ल्स चैंपियन अल्फिया पठान (+ 81 किग्रा), गितिका (48 किग्रा), नोरेम बेबीरोजिना चानू (51 किग्रा), नेहा (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), लकी बाना (64 किग्रा), अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) और राज साहिबा (81 किग्रा) टूर्नामेंट में अन्य 9 प्रतिभागी हैं.

Boxing
भारतीय टीम

एड्रियाटिक पर्ल यूथ टूर्नामेंट का 30 वां संस्करण 22 फरवरी तक चलेगा. रूस और यूक्रेन जैसे मुक्केबाजी पॉवरहाउस सहित तेरह देशों से मजबूत टीमों की उपस्थिति में भारतीय युवा टीम के पास एआईबीए यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पहले जरूरी मैच प्रैक्टिस के लिए एक अच्छा मौका है जोकि पोलैंड में 10-24 अप्रैल को होने वाली है.

नई दिल्ली : एड्रियाटिक पर्ल यूथ पुरुष और महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के तीसरे संस्करण में भारत के 19 युवा मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं. ये चैंपियनशिप आज से बुडवा, मोंटेनेग्रो में शुरु हो रहा है और भारत के उभरते हुए मुक्केबाज अंकित नरवाल और टी सनमाचा चानू इस चैंपियनशिप के प्रमुख आकर्षणों में से हैं.

कोविड-19 महामारी के बाद यह पहली बार है जब भारतीय युवा टीम किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले रही है.

Boxing
महिलाओं की टीम

हरियाणा अंकित, जिन्हें 64 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखा जाएगा, हाल के वर्षों में युवा सर्किट में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं. उन्होंने खेलो इंडिया गेम्स में तीन स्वर्ण पदक और 2019 एएसबीसी यूथ एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.

प्रियांशु डबास (49 किग्रा), नोबा सिंह अरंबम (52 किग्रा), संजरंबम याइपाबा ​​माइटी (56 किग्रा), आकाश रमेश गोरखा (60 किग्रा), सुमित (69 किग्रा), विशाल (75 किग्रा), विशाल गुप्ता (91 किग्रा) और जुगनू (+ 91 किग्रा) पुरुष वर्ग में भाग लेने के लिए अन्य 8 भारतीय मुक्केबाज हैं.

Boxing
पुरुष मुक्केबाज

जबकि 2019 एएसबीसी यूथ एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट टी सनमाचा चानू भारत की महिला टीम की अगुआई करेंगी. मणिपुर की रहने वाली सनमाचा एमसी मैरीकॉम अकादमी में प्रशिक्षण लेती है और हाल के वर्षों में अत्यधिक प्रभावशाली रही है. वे 75 किग्रा वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार होगी.

लड़कियों की टीम में विंका (60 किग्रा) शामिल है, जिन्होंने 2019 एएसबीसी एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. 2019 एशियन जूनियर गर्ल्स चैंपियन अल्फिया पठान (+ 81 किग्रा), गितिका (48 किग्रा), नोरेम बेबीरोजिना चानू (51 किग्रा), नेहा (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), लकी बाना (64 किग्रा), अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) और राज साहिबा (81 किग्रा) टूर्नामेंट में अन्य 9 प्रतिभागी हैं.

Boxing
भारतीय टीम

एड्रियाटिक पर्ल यूथ टूर्नामेंट का 30 वां संस्करण 22 फरवरी तक चलेगा. रूस और यूक्रेन जैसे मुक्केबाजी पॉवरहाउस सहित तेरह देशों से मजबूत टीमों की उपस्थिति में भारतीय युवा टीम के पास एआईबीए यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पहले जरूरी मैच प्रैक्टिस के लिए एक अच्छा मौका है जोकि पोलैंड में 10-24 अप्रैल को होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.