ETV Bharat / sports

COVID-19: युवा गोल्फर अर्जुन भाटी ने दान किए 4.30 लाख रुपये -  अर्जुन भाटी news

गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन भाटी ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में 4.30 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है.

arjun  bhati
arjun bhati
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के युवा गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन भाटी ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उनके इस खास योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है.

अर्जुन ने इस लड़ाई में 4.30 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है.

arjun  bhati
अर्जुन भाटी

अर्जुन भाटी ने बताया कि पिछले आठ साल में उन्होंने देश विदेश में जीतीं 102 ट्रॉफियों को 102 लोगों को देकर जो पैसे आए हैं, उसे पीएम केयर्स फंड में मदद के लिए दान किया है.

उन्होंने ट्वीट कर बताया, “जो देश-विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रॉफी संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दीं. उनसे आए हुए कुल 4,30,000 रुपये पीएम-केयर्स फंड में देश की मदद को दिए. यह सुनकर दादी रोईं, फिर बोलीं कि तुम सच में अर्जुन हो. आज देश के लोग बचने चाहिए, ट्रॉफी तो फिर आ जाएंगी.”

  • आपको🙏 8 साल में जो देश,विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रोफ़ी देश संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी,उनसे आए हुए कुल-4,30,000-Rs आज PM Care Fund में देश की मदद को दिए,ये सुनकर दादी रोई फिर बोली तू सच में अर्जुन है,आज देश के लोग बचने चाहिए ट्रोफ़ी तो🏆फिर आ जाएँगी,@narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/wmoJtyObzi

    — Arjun Bhati - 🇮🇳 (@arjunbhatigolf) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, “देशवासियों की यही वो भावना है, जो कोरोना महामारी के समय सबसे बड़ा संबल है.”

बता दें कि कुछ दिन पहले अर्जुन की दादी ने भी पीएम केयर्स फंड में एक साल की पेंशन दान देने का फैसला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा था, “दादी भावुक होकर बोलीं कि अर्जुन देश ने बहुत दिनों तक मदद की है. दादा जी सेना में थे और 2005 के बाद से दादी को ही उनकी पेंशन मिल रही है.”

  • दादी भावुक होकर बोली अर्जुन देश ने बहुत दिनों तक मदद की है दादा जी सेना में थे 2005 के बाद से दादी को ही उनकी पेंशन मिल रही है,बोली मुझे भी देश के लिए कुछ करना है देश आज मुसीबत में है,मेरी 1 साल की पेंशन-206148-जो है ये मोदी जी को आज ही भेजो,मैं प्रार्थना करती हुँ @narendramodi pic.twitter.com/tZ97kdluJ6

    — Arjun Bhati - 🇮🇳 (@arjunbhatigolf) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिलचस्प बात ये है कि भाटी ने साल 2019 में कैलिफोर्निया के पाम डेजर्ट में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी. साथ ही उन्होंने कैलिफोर्निया के पाम डेजर्ट में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप हासिल की. उन्होंने ताइवान के जेरेमी चेन को हराकर एफसीजी कॉलअवे जीता था.

अर्जुन के करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 150 गोल्फ टूर्नामेंट खेले हैं. इससे पहले वह साल 2016 में अंडर-12 और 2018 में अंडर-14 किड्स गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं.

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के युवा गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन भाटी ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उनके इस खास योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है.

अर्जुन ने इस लड़ाई में 4.30 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है.

arjun  bhati
अर्जुन भाटी

अर्जुन भाटी ने बताया कि पिछले आठ साल में उन्होंने देश विदेश में जीतीं 102 ट्रॉफियों को 102 लोगों को देकर जो पैसे आए हैं, उसे पीएम केयर्स फंड में मदद के लिए दान किया है.

उन्होंने ट्वीट कर बताया, “जो देश-विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रॉफी संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दीं. उनसे आए हुए कुल 4,30,000 रुपये पीएम-केयर्स फंड में देश की मदद को दिए. यह सुनकर दादी रोईं, फिर बोलीं कि तुम सच में अर्जुन हो. आज देश के लोग बचने चाहिए, ट्रॉफी तो फिर आ जाएंगी.”

  • आपको🙏 8 साल में जो देश,विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रोफ़ी देश संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी,उनसे आए हुए कुल-4,30,000-Rs आज PM Care Fund में देश की मदद को दिए,ये सुनकर दादी रोई फिर बोली तू सच में अर्जुन है,आज देश के लोग बचने चाहिए ट्रोफ़ी तो🏆फिर आ जाएँगी,@narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/wmoJtyObzi

    — Arjun Bhati - 🇮🇳 (@arjunbhatigolf) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, “देशवासियों की यही वो भावना है, जो कोरोना महामारी के समय सबसे बड़ा संबल है.”

बता दें कि कुछ दिन पहले अर्जुन की दादी ने भी पीएम केयर्स फंड में एक साल की पेंशन दान देने का फैसला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा था, “दादी भावुक होकर बोलीं कि अर्जुन देश ने बहुत दिनों तक मदद की है. दादा जी सेना में थे और 2005 के बाद से दादी को ही उनकी पेंशन मिल रही है.”

  • दादी भावुक होकर बोली अर्जुन देश ने बहुत दिनों तक मदद की है दादा जी सेना में थे 2005 के बाद से दादी को ही उनकी पेंशन मिल रही है,बोली मुझे भी देश के लिए कुछ करना है देश आज मुसीबत में है,मेरी 1 साल की पेंशन-206148-जो है ये मोदी जी को आज ही भेजो,मैं प्रार्थना करती हुँ @narendramodi pic.twitter.com/tZ97kdluJ6

    — Arjun Bhati - 🇮🇳 (@arjunbhatigolf) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिलचस्प बात ये है कि भाटी ने साल 2019 में कैलिफोर्निया के पाम डेजर्ट में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी. साथ ही उन्होंने कैलिफोर्निया के पाम डेजर्ट में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप हासिल की. उन्होंने ताइवान के जेरेमी चेन को हराकर एफसीजी कॉलअवे जीता था.

अर्जुन के करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 150 गोल्फ टूर्नामेंट खेले हैं. इससे पहले वह साल 2016 में अंडर-12 और 2018 में अंडर-14 किड्स गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं.

Last Updated : Apr 8, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.