नई दिल्ली: 14 साल के आदित्य मित्तल ने गुरुवार को अपना पहला ग्रैंड मास्टर खिताब हासिल किया. उन्होंने मौजूदा सर्बियन ओपन में यह उपलब्धि हासिल की. मित्तल ने अपना पहला ग्रैंड मास्टर खिताब जीतने के लिए जीएम के खिलाफ लगातार तीन जीत सहित 7/9 रन बनाए.
Chess.com-India के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट कर जानकारी दी, '14 साल के आदित्य मित्तल ने सर्बिया ओपन में अपना पहला ग्रैंड मास्टर मानदंड अर्जित किया. एक कठिन शुरुआत के बाद @मित्तल (2438) ने 7/9 रन बनाए, जिसमें जीएम के खिलाफ लगातार तीन जीत शामिल हैं और अपना पहला जीएम मानदंड जीता और 20 एलो प्वॉइंटस हासिल किया.'
यह भी पढ़ें: मात्र 12 साल की उम्र में ये भारतीय मूल का खिलाड़ी बना शतरंज का सबसे युवा ग्रैंड मास्टर
बता दें, बीते जून महीने में अभिमन्यु मिश्रा इतिहास के सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंड मास्टर बने थे. न्यू जर्सी के 12 साल के खिलाड़ी ने बुडापेस्ट में अपना तीसरा जीएम मानदंड हासिल किया, जो पहले ही आवश्यक 2,500 एलो रेटिंग बाधा को पार कर चुका है.
मिश्रा ने जीएम सर्गेई कारजाकिन का 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. 12 अगस्त 2002 को साल 2016 में विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर, करजाकिन ने 12 साल और सात महीने की उम्र में ग्रैंड मास्टर का खिताब हासिल किया. 5 फरवरी 2009 को जन्मे मिश्रा को शतरंज में सर्वोच्च खिताब हासिल करने में 12 साल, चार महीने और 25 दिन लगे.