ताओयुआन : भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर ने ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है. मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले उन्होंने मिक्सड इवेंट में सौरभ चौधरी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था.
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भारतीय निशानेबाज ने 239 का स्कोर करते हुए गोल्ड जीता. वहीं पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के अभिषेक वर्मा ने रजत पदक अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में 240.7 अंक बटोरे.
इसके अलावा भारत के अन्य शूटर सौरभ चौधरी ने जहां 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में निराश करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. वहीं सौऱभ ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. इस टीम में सौरभ के अलावा भारतीय शूटर अभिषेक वर्मा और रविंदर भी थे. टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने कोरिया को 12 अंकों के अंतर से मात दी. भारत के कुल अंक 1742 थे.
वहीं महिला वर्ग की टीम ने तीसरे स्थान पर रहते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता. इसी के साथ भारतीय दल ने ताओयुआन में जारी 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में अपनी बादशाहत कायम कर दी है.