भुवनेश्वर: अगले महीने भुवनेश्वर में होने वाले ओलिंम्पिक क्वालीफायर के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ने टीम की ऐलान कर दिया है. ओलिम्पिक क्वालीफायर मैच एक और दो नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पुरुष टीम की कप्तानी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह करेंगे
भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि, ' हमे रूस की टीम को हल्का नहीं समझना चाहिए, वे भी ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए आ रहे है . इसलिए वो भी अपना बेस्ट देंगे. रुस को हम हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे, इस मैच पर हमारा पूरा फोकस रहेगा.'
भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड ने टीम की घोषणा करने के बाद कहा कि, "बेल्जियम के अच्छे दौर के बाद सर्वश्रेष्ठ 18 खिलाड़ी चुनना हमारे लिए चुनौती थी. हमने एक संतुलित टीम चुनी है जिसमें हमारे पास कई विकल्प हैं. अब हमें रूस के खिलाफ रणनीति बनाने पर ध्यान देना है और यह बात सुनिश्चित करनी है कि एक और दो तारीख को मैदान पर हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारें."