भुवनेश्वर : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2018 विश्व कप की असफलता को पीछे छोड़ते हुए 2019 में अपने ओलंपिक क्वालीफाई करने के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया.
अब नए साल 2020 में टीम की कोशिश खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में शीर्ष-4 में शामिल होने की है. टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उम्मीद जताई है कि टीम ओलंपिक में शीर्ष-4 में प्रवेश कर सकती है.
ये भी पढ़े- Alvida 2019: भारतीय हॉकी के लिए ये साल अच्छी उम्मीदें लेकर आया
उन्होंने कहा, "टीम को बहुत विश्वास है कि हम टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष-4 में प्रवेश कर सकते हैं और एक बार जब हम सेमीफाइनल में पहुंच गए तो ये किसी का भी मैच हो सकता है."
भारत ने 2016 और 2018 में लगातार दो बार एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है और अब उसकी नजरें 2020 में इस ट्रॉफी की हैट्रिक लगाने पर है.
कप्तान ने कहा, "निश्चित तौर पर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताब बचाना हमारे दिमाग में है। हैट्रिक लगाना अच्छा है, लेकिन हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा।"