ETV Bharat / sports

सुल्तान जोहोर कप: भारत ने ब्रिटेन के साथ खेला ड्रॉ - India vs Great britain in Sultan Johor Cup

सुल्तान जोहोर कप में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला है. मैच में अंतिम तीन मिनट में दो गोल हुए हैं.

Sultan Johor Cup
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 8:35 PM IST

जोहोर बाहरू (मलेशिया): भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने नौवें सुल्तान जोहोर कप में ग्रेट ब्रिटेन के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला है. मैच बेहद रोमांचक रहा और अंत के तीन मिनट में दो गोल होने के कारण मैच बराबरी पर खत्म हुआ.

पहले क्वार्टर में भारत मैच की गति को अपने नियंत्रण में बनाए रखा था और वे लगातार अटैक करने की कोशिश कर रही थी. 11वें मिनट में उसे पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला जिस पर गोल नहीं हो सका. भारत के तमाम प्रयासों के बाद भी पहले क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन का किला भेदने में सफल नहीं हो पाई.

Sultan Johor Cup
ट्वीट

दूसरे क्वार्टर में भारत ने धीरे-धीरे गति पकड़ी. इस हाफ में उसके पास दो मौके आए. गुरसाहबजीत सिंह का शॉट पोस्ट से दूर चला गया. उनके बाद संजय गोलकीपर के साथ वन टू वन मौका गंवा बैठे. संजय ने इसके कुछ देर बाद पेनाल्टी कॉर्नर पर भी गोल करने का मौका खो दिया.

भारत ने मौके गंवाए लेकिन ग्रेट ब्रिटेन ने ऐसा नहीं किया. 27वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर लोन वॉल ने ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से आगे कर दिया. भारत ने तुरंत बराबरी की कोशिश की लेकिन शिलानंद लाकरा का प्रयास विफल रहा.

Sultan Johor Cup
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम

ग्रेट ब्रिटेन ने तीसर क्वार्टर में एक बार फिर बढ़त ले ली. 32वें मिनट में एंड्रयू मैक्कोनेल के गोल के दम पर ग्रेट ब्रिटेन 2-0 से आगे हो गया.

तीसरा क्वार्टर खत्म होने में तीन मिनट का समय बाकी था. मनदीप मोर ने दाएं छोर से गेंद को लिया और लाकरा को पास दिया. यहां लाकरा नहीं चूके और भारत के हिस्से एक गोल आ गया.

भारत ने 51वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर बराबर किया और उसके लिए ये बराबरी का गोला मोर ने किया. शरत नंद तिवारी ने 57वें मिनट में भारत को मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल भारत को आगे कर दिया लेकिन 59वें मिनट में मैथ्यू रेनशॉ ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर ग्रेट ब्रिटेन को बराबरी पर ला दिया.

जोहोर बाहरू (मलेशिया): भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने नौवें सुल्तान जोहोर कप में ग्रेट ब्रिटेन के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला है. मैच बेहद रोमांचक रहा और अंत के तीन मिनट में दो गोल होने के कारण मैच बराबरी पर खत्म हुआ.

पहले क्वार्टर में भारत मैच की गति को अपने नियंत्रण में बनाए रखा था और वे लगातार अटैक करने की कोशिश कर रही थी. 11वें मिनट में उसे पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला जिस पर गोल नहीं हो सका. भारत के तमाम प्रयासों के बाद भी पहले क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन का किला भेदने में सफल नहीं हो पाई.

Sultan Johor Cup
ट्वीट

दूसरे क्वार्टर में भारत ने धीरे-धीरे गति पकड़ी. इस हाफ में उसके पास दो मौके आए. गुरसाहबजीत सिंह का शॉट पोस्ट से दूर चला गया. उनके बाद संजय गोलकीपर के साथ वन टू वन मौका गंवा बैठे. संजय ने इसके कुछ देर बाद पेनाल्टी कॉर्नर पर भी गोल करने का मौका खो दिया.

भारत ने मौके गंवाए लेकिन ग्रेट ब्रिटेन ने ऐसा नहीं किया. 27वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर लोन वॉल ने ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से आगे कर दिया. भारत ने तुरंत बराबरी की कोशिश की लेकिन शिलानंद लाकरा का प्रयास विफल रहा.

Sultan Johor Cup
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम

ग्रेट ब्रिटेन ने तीसर क्वार्टर में एक बार फिर बढ़त ले ली. 32वें मिनट में एंड्रयू मैक्कोनेल के गोल के दम पर ग्रेट ब्रिटेन 2-0 से आगे हो गया.

तीसरा क्वार्टर खत्म होने में तीन मिनट का समय बाकी था. मनदीप मोर ने दाएं छोर से गेंद को लिया और लाकरा को पास दिया. यहां लाकरा नहीं चूके और भारत के हिस्से एक गोल आ गया.

भारत ने 51वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर बराबर किया और उसके लिए ये बराबरी का गोला मोर ने किया. शरत नंद तिवारी ने 57वें मिनट में भारत को मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल भारत को आगे कर दिया लेकिन 59वें मिनट में मैथ्यू रेनशॉ ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर ग्रेट ब्रिटेन को बराबरी पर ला दिया.

Intro:Body:

सुल्तान जोहोर कप: भारत ने ब्रिटेन के साथ खेला ड्रॉ



जोहोर बाहरू (मलेशिया): भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने नौवें सुल्तान जोहोर कप में ग्रेट ब्रिटेन के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला है. मैच बेहद रोमांचक रहा और अंत के तीन मिनट में दो गोल होने के कारण मैच बराबरी पर खत्म हुआ.



पहले क्वार्टर में भारत मैच की गति को अपने नियंत्रण में बनाए रखा था और वे लगातार अटैक करने की कोशिश कर रही थी. 11वें मिनट में उसे पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला जिस पर गोल नहीं हो सका. भारत के तमाम प्रयासों के बाद भी पहले क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन का किला भेदने में सफल नहीं हो पाई.



दूसरे क्वार्टर में भारत ने धीरे-धीरे गति पकड़ी. इस हाफ में उसके पास दो मौके आए. गुरसाहबजीत सिंह का शॉट पोस्ट से दूर चला गया. उनके बाद संजय गोलकीपर के साथ वन टू वन मौका गंवा बैठे. संजय ने इसके कुछ देर बाद पेनाल्टी कॉर्नर पर भी गोल करने का मौका खो दिया.



भारत ने मौके गंवाए लेकिन ग्रेट ब्रिटेन ने ऐसा नहीं किया. 27वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर लोन वॉल ने ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से आगे कर दिया. भारत ने तुरंत बराबरी की कोशिश की लेकिन शिलानंद लाकरा का प्रयास विफल रहा.



ग्रेट ब्रिटेन ने तीसर क्वार्टर में एक बार फिर बढ़त ले ली. 32वें मिनट में एंड्रयू मैक्कोनेल के गोल के दम पर ग्रेट ब्रिटेन 2-0 से आगे हो गया.



तीसरा क्वार्टर खत्म होने में तीन मिनट का समय बाकी था. मनदीप मोर ने दाएं छोर से गेंद को लिया और लाकरा को पास दिया. यहां लाकरा नहीं चूके और भारत के हिस्से एक गोल आ गया.



भारत ने 51वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर बराबर किया और उसके लिए ये बराबरी का गोला मोर ने किया. शरत नंद तिवारी ने 57वें मिनट में भारत को मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल भारत को आगे कर दिया लेकिन 59वें मिनट में मैथ्यू रेनशॉ ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर ग्रेट ब्रिटेन को बराबरी पर ला दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.