ETV Bharat / sports

महिला हॉकी: सीनियर कोचिंग कैम्प के लिए 60 खिलाड़ियों के नाम घोषित

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाले सीनियर महिला कोचिंग कैम्प के लिए 60 खिलाड़ियों को चुन लिया गया है. हॉकी इंडिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए ये जानकारी दी कि खिलाड़ियों को 26 अप्रैल को मुख्य कोच शोअर्ड मरिने को रिपोर्ट करना होगा.

हॉकी इंडिया
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला कोचिंग कैम्प के लिए गुरुवार को 60 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है.

बैंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में होने वाली कोचिंग शिविर के लिए ये खिलाड़ी 26 अप्रैल को मुख्य कोच शोअर्ड मरिने को रिपोर्ट करेंगे.

हॉकी इंडिया ट्वीट
हॉकी इंडिया ट्वीट

कोचिंग कैम्प के लिए खिलाड़ियों का चयन हाल में हुए नौवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला चैंपियनशिप के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया गया है. शिविर का समापन नौ जून को होगा. इन 60 खिलाड़ियों में से 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन करने के लिए चार मई को चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे.

'पिछले कुछ वर्षों में बदली भारतीय महिला हॉकी की तस्वीर'- रानी रामपाल

टीम के कोच मरिने ने कहा,"राष्ट्रीय शिविर में आने वाली नई प्रतिभाओं को देखने और उनका टेस्ट करने के लिए मैं उत्साहित हूं. अब एथलीटों को अपनी क्षमताओं को दिखाने की जरूरत है. हम लगातार सुधार कर रहे हैं और सीनियर खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए अच्छे खिलाड़ियों के आने से प्रतिस्पर्धा ज्यादा होगी."

घोषित 60 खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

गोलकीपर : सविता, रजनी इमिर्मापू, स्वाति, सोनल मिंज, बिचू देवी खारीबाम, चंचल, संध्या एमजी और महिमा.

डिफेंडर्स : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरंबम, निशा, रीना खोखर, सुनीता, सुनीता, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोदम, महिमा चौधरी, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, वंदना, किरण, रितु, किरणदीप कौर, गुरलीन ग्रेवाल, चेलुवम्बा आर.

मिडफील्डर : निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, मोनिका, करिश्मा यादव, सोनिका, रेणुका यादव, श्यामा तिडगाम, अनुजा सिंह, नमिता टोप्पो, लिली चानू, प्रीति दुबे, रीत, चेतना, एलिना लकड़ा, रजनी बाला और उपासना सिंह.

फॉरवर्ड : रानी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, प्रियंका वानखेड़े, अनुपा बारला, उदिता, राजविंदर कौर, ज्योति, लीलावती मल्लमदा जया, शर्मिला देवी, अमनदीप कौर, ऐश्वर्या चवान, लालरेमबीसी, सोनल तिवारी, मनीष धवल और अलका डुंग डुंग.

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला कोचिंग कैम्प के लिए गुरुवार को 60 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है.

बैंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में होने वाली कोचिंग शिविर के लिए ये खिलाड़ी 26 अप्रैल को मुख्य कोच शोअर्ड मरिने को रिपोर्ट करेंगे.

हॉकी इंडिया ट्वीट
हॉकी इंडिया ट्वीट

कोचिंग कैम्प के लिए खिलाड़ियों का चयन हाल में हुए नौवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला चैंपियनशिप के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया गया है. शिविर का समापन नौ जून को होगा. इन 60 खिलाड़ियों में से 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन करने के लिए चार मई को चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे.

'पिछले कुछ वर्षों में बदली भारतीय महिला हॉकी की तस्वीर'- रानी रामपाल

टीम के कोच मरिने ने कहा,"राष्ट्रीय शिविर में आने वाली नई प्रतिभाओं को देखने और उनका टेस्ट करने के लिए मैं उत्साहित हूं. अब एथलीटों को अपनी क्षमताओं को दिखाने की जरूरत है. हम लगातार सुधार कर रहे हैं और सीनियर खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए अच्छे खिलाड़ियों के आने से प्रतिस्पर्धा ज्यादा होगी."

घोषित 60 खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

गोलकीपर : सविता, रजनी इमिर्मापू, स्वाति, सोनल मिंज, बिचू देवी खारीबाम, चंचल, संध्या एमजी और महिमा.

डिफेंडर्स : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरंबम, निशा, रीना खोखर, सुनीता, सुनीता, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोदम, महिमा चौधरी, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, वंदना, किरण, रितु, किरणदीप कौर, गुरलीन ग्रेवाल, चेलुवम्बा आर.

मिडफील्डर : निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, मोनिका, करिश्मा यादव, सोनिका, रेणुका यादव, श्यामा तिडगाम, अनुजा सिंह, नमिता टोप्पो, लिली चानू, प्रीति दुबे, रीत, चेतना, एलिना लकड़ा, रजनी बाला और उपासना सिंह.

फॉरवर्ड : रानी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, प्रियंका वानखेड़े, अनुपा बारला, उदिता, राजविंदर कौर, ज्योति, लीलावती मल्लमदा जया, शर्मिला देवी, अमनदीप कौर, ऐश्वर्या चवान, लालरेमबीसी, सोनल तिवारी, मनीष धवल और अलका डुंग डुंग.

Intro:Body:

महिला हॉकी: सीनियर कोचिंग कैम्प के लिए 60 खिलाड़ियों के नाम घोषित



 



भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाले सीनियर महिला कोचिंग कैम्प के लिए 60 खिलाड़ियों को चुन लिया गया है. हॉकी इंडिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए ये जानकारी दी कि खिलाड़ियों को 26 अप्रैल को मुख्य कोच शोअर्ड मरिने को रिपोर्ट करना होगा.



नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला कोचिंग कैम्प के लिए गुरुवार को 60 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है.



बैंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में होने वाली कोचिंग शिविर के लिए ये खिलाड़ी 26 अप्रैल को मुख्य कोच शोअर्ड मरिने को रिपोर्ट करेंगे.



कोचिंग कैम्प के लिए खिलाड़ियों का चयन हाल में हुए नौवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला चैंपियनशिप के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया गया है. शिविर का समापन नौ जून को होगा. इन 60 खिलाड़ियों में से 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन करने के लिए चार मई को चयन ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे.



टीम के कोच मरिने ने कहा,"राष्ट्रीय शिविर में आने वाली नई प्रतिभाओं को देखने और उनका टेस्ट करने के लिए मैं उत्साहित हूं. अब एथलीटों को अपनी क्षमताओं को दिखाने की जरूरत है. हम लगातार सुधार कर रहे हैं और सीनियर खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए अच्छे खिलाड़ियों के आने से प्रतिस्पर्धा ज्यादा होगी."



घोषित 60 खिलाड़ी इस प्रकार हैं-



गोलकीपर : सविता, रजनी इमिर्मापू, स्वाति, सोनल मिंज, बिचू देवी खारीबाम, चंचल, संध्या एमजी और महिमा.



डिफेंडर्स : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरंबम, निशा, रीना खोखर, सुनीता, सुनीता, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोदम, महिमा चौधरी, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, वंदना, किरण, रितु, किरणदीप कौर, गुरलीन ग्रेवाल, चेलुवम्बा आर.



मिडफील्डर : निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, मोनिका, करिश्मा यादव, सोनिका, रेणुका यादव, श्यामा तिडगाम, अनुजा सिंह, नमिता टोप्पो, लिली चानू, प्रीति दुबे, रीत, चेतना, एलिना लकड़ा, रजनी बाला और उपासना सिंह.



फॉरवर्ड : रानी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, प्रियंका वानखेड़े, अनुपा बारला, उदिता, राजविंदर कौर, ज्योति, लीलावती मल्लमदा जया, शर्मिला देवी, अमनदीप कौर, ऐश्वर्या चवान, लालरेमबीसी, सोनल तिवारी, मनीष धवल और अलका डुंग डुंग.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.