हैदराबाद : तीन बार की ओलम्पिक चैम्पियन पाकिस्तान हॉकी टीम इस बार टोक्यो ओलम्पिक में क्वॉलीफाई भी न कर सकी है. वहीं दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 1-6 से नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार की वजह से पाकिस्तानी टीम अब रेस से बाहर हो गई है.
![पाकिस्तान हॉकी टीम, Pakistan Hockey Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4891374_th.jpg)
हैदराबाद : तीन बार की ओलम्पिक चैम्पियन पाकिस्तान हॉकी टीम इस बार टोक्यो ओलम्पिक में क्वॉलीफाई भी न कर सकी है. वहीं दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 1-6 से नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार की वजह से पाकिस्तानी टीम अब रेस से बाहर हो गई है.
हैदराबाद : तीन बार की ओलम्पिक चैम्पियन पाकिस्तान हॉकी टीम इस बार टोक्यो ओलम्पिक में क्वॉलीफाई भी न कर सकी है. वहीं दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 1-6 से नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार की वजह से पाकिस्तानी टीम अब रेस से बाहर हो गई है.
तीन बार के ओलम्पिक चैम्पियन पाकिस्तान इस बार क्वालीफाई करने से चूका
हैदराबाद : तीन बार की ओलम्पिक चैम्पियन पाकिस्तान हॉकी टीम इस बार टोक्यो ओलम्पिक में क्वॉलीफाई भी न कर सकी है. वहीं दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 1-6 से नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार की वजह से पाकिस्तानी टीम अब रेस से बाहर हो गई है.
एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए हॉकी खिलाड़ी राशिद महमूद ने कहा कि ये एक बहुत बुरा दिन है, हमने ओलंपिक में खेलने का मौका खो दिया. हम दूसरे मुकाबले में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए. डच टीम ने आज के मुकाबले में बहुत ही अच्छी तरह से डिफेंस किया और हमने अच्छी तरह से शुरुआत भी नहीं की.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने ओलंपिक में तीन बार गोल्ड मेडल जीता है. जिसकी शुरूआत साल 1960 से हुई फिर 1968 और 1984 में पाकिस्तानी टीम ओलंपिक चैंपियन रही. इसके अलावा आखिरी बार साल 1992 में खेले गए ओलंपिक में पाकिस्तान की हॉकी टीम को कांस्य पद मिला था. इसके बाद से ओलम्पिक में पाकिस्तान टीम के नाम कोई भी पदक नहीं रहा है वहीं इस बार उनका ओलंपिक में खेलने तक का सपना, सपना ही रह गया.
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के ओलम्पिक के सफर को लेकर फैसला भुवनेश्वर में 1-2 नवंबर को होगा.