ETV Bharat / sports

झारखंड और हरियाणा के बीच खेला जाएगा सब जूनियर वूमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल - hockey news

पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी को 10-0 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. अब झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

Jharkhand and Haryana will play in final of National Hockey Championship
Jharkhand and Haryana will play in final of National Hockey Championship
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:39 PM IST

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर वूमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में झारखंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है. बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने ओडिशा को 5-0 से मात दी.

पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी को 10-0 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. अब झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

आपको बता दें कि सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच आज हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया था. हरियाणा की टीम शुरू से ही यूपी की टीम पर हावी रही और हरियाणा की टीम ने 10-0 से यूपी की टीम को पछाड़कर फाइनल में प्रवेश किया. हरियाणा की ओर से पहला गोल चौथें मिनट में तमन्ना ने मारा.

यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे

वहीं दूसरा गोल 9वें मिनट में सेजल ने, 17वें मिनट में तीसरा गोल शशि, चौथा गोल 19वें मिनट में कनिका ने, 25वें मिनट में पांचवां गोल इशिका ने, छठा गोल 34 वें मिनट में कनिका ने, सातवां गोल 38वें मिनट में इशिका ने, आठवां गोल 48वें मिनट में बेहतरी ने, 9वां गोल तमन्ना ने 53वें मिनट में मारा.

वहीं अंतिम 10वां गोल 55वें मिनट में तमन्ना ने गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई.

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर वूमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में झारखंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है. बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने ओडिशा को 5-0 से मात दी.

पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने यूपी को 10-0 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. अब झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

आपको बता दें कि सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच आज हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया था. हरियाणा की टीम शुरू से ही यूपी की टीम पर हावी रही और हरियाणा की टीम ने 10-0 से यूपी की टीम को पछाड़कर फाइनल में प्रवेश किया. हरियाणा की ओर से पहला गोल चौथें मिनट में तमन्ना ने मारा.

यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे

वहीं दूसरा गोल 9वें मिनट में सेजल ने, 17वें मिनट में तीसरा गोल शशि, चौथा गोल 19वें मिनट में कनिका ने, 25वें मिनट में पांचवां गोल इशिका ने, छठा गोल 34 वें मिनट में कनिका ने, सातवां गोल 38वें मिनट में इशिका ने, आठवां गोल 48वें मिनट में बेहतरी ने, 9वां गोल तमन्ना ने 53वें मिनट में मारा.

वहीं अंतिम 10वां गोल 55वें मिनट में तमन्ना ने गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.