नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. एचआई ने साथ ही अजीत सिंह को ध्यान चंद लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड, रोमेश पाठनिया को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ज्यूड फेलिक्स को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलने पर उन्हें बधाई दी है.
वहीं एचआई ने दीपक और आकाशदीप सिंह को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर भी बधाई दी है.
इस समय भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहीं रानी ने कहा, "ये मेरे लिए और खासकर मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है. राजीव गांधी खेल रत्न खिलाड़ियों को मिलने वाले सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है मैं इसके लिए अपने प्रशिक्षकों, टीम के साथियों, दोस्तों और परिवार वालों का मुझे समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं."
उन्होंने कहा, "जब आपकी मेहनत को सम्मान मिलता है तो शानदार एहसास होता है. मुझे लगता है कि ये अवार्ड मेरे लिए और मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगा कि वो बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकें और देश को गौरवान्विंत कर सकें. मैं साथ ही अन्य विजेताओं को भी बधाई देना चाहती हूं."
आकाशदीप सिंह ने कहा, "अर्जुन अवॉर्ड मिलना मेरे लिए अभी तक के करियर का सबसे सुखद एहसास है. मैं जूरी, मेरे सभी प्रशिक्षकों, टीम के साथियों, दोस्तों और परिवार वालों का धन्यवाद देना चाहता हूं."