हिरोशिमा: भारतीय टीम ने जारी एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को दूसरे मैच में 23वीं रैंकिंग के पोलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. भारत के लिए इस मुकाबले में गुरजीत कौर ने दो जबकि ज्योती, वंदना कटारिया और नवनीत कौर ने एक-एक गोल किए.
शनिवार को हुए पहले मुकाबले में भी विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान की टीम भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वें रैंकिंग की उरुग्वे को 4-1 से मात दी थी.
पोलैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया. पहले मिनट से ही भारत ने अटैक किया. हालांकि, पहले क्वार्टर में टीम गोल नहीं कर पाई.
दूसरा क्वार्टर के 21वें मिनट में ज्योती को मौका मिला और उन्होंने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके पांच मिनट बाद, भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, इस बार मौका वंदाना को मिला. मौका मिलते ही उन्होंने गोल करते हुए भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. भारत को 28वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार गुरजीत को सीधा गोल करने में कामयाबी मिली.
तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने अटैकिंग अप्रोच बनाए रखा. 35वें मिनट में भारत को एक पेनाल्टी स्टोक मिला. इस बार भी गुरजीत गेंद को गाले में डालने में कामयाब हुई. भारत ने चौथा गोल आखिरी क्वार्टर में किया. 56वें मिनट में नवनीत ने बेहतरीन स्किल दिखाई और गोल करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.
भारत का अगला मैच मंगलवार को फिजी से होगा.