ETV Bharat / sports

FIH Hockey Star Awards 2019: अवॉर्ड्स का हुआ ऐलान, पहली बार भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:03 AM IST

एफआईएच हॉकी स्टार अवॉर्ड्स 2019 में भारतीय प्लेयर्स का बोलबाला देखने को मिला है, पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के अलावा दो और युवा खिलाड़ी सम्मानित हुए.

FIH
FIH

हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अपने वार्षिक सम्मान हॉकी स्टार अवॉर्ड्स 2019 का ऐलान कर दिया है. इन अवॉर्ड्स के लिए हर साल चार श्रेणीयों में खिलाड़ियों को चुना जाता है, जिसमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है.

भारतीयों के लिए इस बार खास बात ये है कि इस अवॉर्ड के पूरे 22 साल के इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी को किसी भी श्रेणी में विजेता घोषित नहीं किया गया था और 2019 के अवॉर्ड्स में तीन भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में विजयी ऐलान किए गए.

देखिए वीडियो

मनप्रीत सिंह

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को एफआईएच ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना. पिछले साल जून में मनप्रीत ने अपनी कप्तानी में एफआईएच पुरुष हॉकी सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी.

उन्हीं की कप्तानी में भारत ने बीते साल नवंबर में ओलम्पिक क्वालीफायर में रूस को हरा टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल किया था.

इस अवॉर्ड की रेस में मनप्रीत ने विश्व चैम्पियन बेल्जिमय के विक्टर वेगनेज और आर्थर वान डोरेन, ऑस्ट्रेलिया के एरान जालेव्स्की और एडी ओकेंडेन के अलावा अर्जेटीना के लुकास विला को पीछे छोड़ा है.

मनप्रीत सिंह
मनप्रीत सिंह

लालरेमसियामी

वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर 2019 के लिए चुना गया. लालरेमसियामी ने 2018 में डेब्यू किया था और वो 2019 में हिरोशिमा हॉकी सीरीज फाइनल्स में टीम की शानदार जीत का हिस्सा थी.

महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019
महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019

इसके अलावा लालरेमसियामी ने बीते साल नवम्बर में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर्स में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया था. भारत ने अमेरिका को हराते हुए 2020 के टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था.

लालरेमसियामी
लालरेमसियामी

लालरेमसियामी को अर्जेंटीना की जुलिएटा जानकुनास, चीन की झोंग जियांकी और नीदरलैंड्स की फ्रेडरिके माटला से बेहतर मानते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.


विवेक सागर प्रसाद

इससे पहले, भारतीय पुरुष टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को एफआईएच ने 2019 का साल का उभरता हुआ हॉकी खिलाड़ी चुना. 19 वर्षीय विवेक ने इस मामले में अर्जेंटीना के मेइको कासेला को पछाड़ा. इस पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे.

विवेक को नेशनल एसोसिएशन वोट्स के 50% वोट्स मिले, 23% वोट्स उनको मीडिया ने दिए और 15.1 वोट्स उनको फैंस और खिलाड़ियों से मिले. ऐसे में उनके पास कुल 34.5% हो गए. कासेला को 22% वोट्स मिले और गोवर्स को 20.9% वोट्स हासिल हुए.

पुरुष राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019
पुरुष राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019

आपको बता दें कि जब विवेक 17 साल के थे तब वो भारतीय टीम में हॉकी खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने साल 2018 में फोर-नेशन इंविटेशनल टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम की ओर से खेला था. उसके बाद उन्होंने 50 से ज्यादा बाद देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रीप्रेजेंट किया है.

इतना ही नहीं विवेक उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2019 सुल्तान अज्लान शाह कप में सिल्वर जीता था. फाइनल में भारतीय टीम कोरिया से हार गई थी. वो एफआईएच सीरीज फाइनल्स और एफआईएच ओलंपिक क्वॉलीफायर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.

विवेक सागर प्रसाद
विवेक सागर प्रसाद

रानी रामपाल

भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने 30 जनवरी को द वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द इयर 2019 पुरस्कार जीत लिया. ये पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार के लिए दिया जाता है.

रानी रामपाल
रानी रामपाल

हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अपने वार्षिक सम्मान हॉकी स्टार अवॉर्ड्स 2019 का ऐलान कर दिया है. इन अवॉर्ड्स के लिए हर साल चार श्रेणीयों में खिलाड़ियों को चुना जाता है, जिसमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है.

भारतीयों के लिए इस बार खास बात ये है कि इस अवॉर्ड के पूरे 22 साल के इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी को किसी भी श्रेणी में विजेता घोषित नहीं किया गया था और 2019 के अवॉर्ड्स में तीन भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में विजयी ऐलान किए गए.

देखिए वीडियो

मनप्रीत सिंह

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को एफआईएच ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना. पिछले साल जून में मनप्रीत ने अपनी कप्तानी में एफआईएच पुरुष हॉकी सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी.

उन्हीं की कप्तानी में भारत ने बीते साल नवंबर में ओलम्पिक क्वालीफायर में रूस को हरा टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल किया था.

इस अवॉर्ड की रेस में मनप्रीत ने विश्व चैम्पियन बेल्जिमय के विक्टर वेगनेज और आर्थर वान डोरेन, ऑस्ट्रेलिया के एरान जालेव्स्की और एडी ओकेंडेन के अलावा अर्जेटीना के लुकास विला को पीछे छोड़ा है.

मनप्रीत सिंह
मनप्रीत सिंह

लालरेमसियामी

वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ इयर 2019 के लिए चुना गया. लालरेमसियामी ने 2018 में डेब्यू किया था और वो 2019 में हिरोशिमा हॉकी सीरीज फाइनल्स में टीम की शानदार जीत का हिस्सा थी.

महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019
महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019

इसके अलावा लालरेमसियामी ने बीते साल नवम्बर में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर्स में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया था. भारत ने अमेरिका को हराते हुए 2020 के टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था.

लालरेमसियामी
लालरेमसियामी

लालरेमसियामी को अर्जेंटीना की जुलिएटा जानकुनास, चीन की झोंग जियांकी और नीदरलैंड्स की फ्रेडरिके माटला से बेहतर मानते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.


विवेक सागर प्रसाद

इससे पहले, भारतीय पुरुष टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को एफआईएच ने 2019 का साल का उभरता हुआ हॉकी खिलाड़ी चुना. 19 वर्षीय विवेक ने इस मामले में अर्जेंटीना के मेइको कासेला को पछाड़ा. इस पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे.

विवेक को नेशनल एसोसिएशन वोट्स के 50% वोट्स मिले, 23% वोट्स उनको मीडिया ने दिए और 15.1 वोट्स उनको फैंस और खिलाड़ियों से मिले. ऐसे में उनके पास कुल 34.5% हो गए. कासेला को 22% वोट्स मिले और गोवर्स को 20.9% वोट्स हासिल हुए.

पुरुष राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019
पुरुष राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019

आपको बता दें कि जब विवेक 17 साल के थे तब वो भारतीय टीम में हॉकी खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने साल 2018 में फोर-नेशन इंविटेशनल टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम की ओर से खेला था. उसके बाद उन्होंने 50 से ज्यादा बाद देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रीप्रेजेंट किया है.

इतना ही नहीं विवेक उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2019 सुल्तान अज्लान शाह कप में सिल्वर जीता था. फाइनल में भारतीय टीम कोरिया से हार गई थी. वो एफआईएच सीरीज फाइनल्स और एफआईएच ओलंपिक क्वॉलीफायर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.

विवेक सागर प्रसाद
विवेक सागर प्रसाद

रानी रामपाल

भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने 30 जनवरी को द वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द इयर 2019 पुरस्कार जीत लिया. ये पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार के लिए दिया जाता है.

रानी रामपाल
रानी रामपाल
Last Updated : Mar 1, 2020, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.