नई दिल्ली: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस महीने के आखिर में चिली का दौरा करेगी और वहां छह मैच खेलेगी. इस दौरे से टीम इस साल के आखिर में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी. टीम 17 और 18 जनवरी को जूनियर चिली टीम के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद वह सीनियर टीम के खिलाफ 20, 21, 23 और 24 को खेलेगी.
टीम की कप्तान सुमन देवी थाउडैम ने कहा, "चिली का दौरा करने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं क्योंकि हमने कोरोनावायरस के कारण कई दिनों से कोई मैच नहीं खेले हैं. इसलिए यह अच्छा दौरा होगा क्योंकि यह सही समय पर आया है. हॉकी इंडिया के प्रयासों के लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं जिनके कारण हम एक बार फिर प्रतिस्पर्धी हॉकी में लौटने को तैयार हैं."
-
The 24-member Indian Junior Women's Hockey squad for the Tour of Chile, announced! 🙌
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Learn more: https://t.co/hV8fS22fIC #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI
">The 24-member Indian Junior Women's Hockey squad for the Tour of Chile, announced! 🙌
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 8, 2021
Learn more: https://t.co/hV8fS22fIC #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAIThe 24-member Indian Junior Women's Hockey squad for the Tour of Chile, announced! 🙌
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 8, 2021
Learn more: https://t.co/hV8fS22fIC #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI
2021 में कई टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हॉकी इंडिया
उन्होंने कहा, "टूर्नामेंट्स से दूर रहना काफी मुश्किल रहता है. चिली का दौरा सही समय पर आया है. हमने पिछले कुछ महीनों में अच्छा अभ्यास किया है. चिली पर होने वाले मैचों से हमने अप्रैल में होने वाले एशिया कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी. हम सभी लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने को तैयार हैं."
टीम ने अपना आखिरी टूर्नामेंट दिसंबर 2019 में खेला था.
इस दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम :
गोलकीपर : खुशबू और राशनप्रीत कौर.
डिफेंडर : महिमा चौधरी, प्रियंका, गगनदीप कौर, सुषमा कुमारी और अक्षता धेकाले.
मिडफील्डर : बलजीत कौर, चेतना, मरियना कुजूर, अजमीना कुजूर, रीत, प्रभलीन कौर, वैष्णवी फाल्के और प्रीति.
फॉरवर्ड : जीवान किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरिंदिकी और दीपिका.