ETV Bharat / sports

डुंगडुंग की हैट्रिक से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली को हराया - भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कोरोना महामारी के बाद एक साल में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए चिली को 5-3 से हराया.

Indian junior women's hockey team
Indian junior women's hockey team
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:11 PM IST

सैन्टियागो (चिली): स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग की हैट्रिक की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कोरोना महामारी के बाद एक साल में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए चिली को 5-3 से हरा दिया.

झारखंड की इस स्ट्राइकर ने 29वें, 38वें और 52वें मिनट में गोल दागे. वहीं लालरिंडिकी ने 14वें और संगीता कुमारी ने 30वें मिनट में गोल किए.

चिली के लिए सिमोन अवेली (दसवां) , पाउला सैंज (25वां) और फर्नांडा एरिएटा (49वां मिनट) ने गोल किए.

चिली की टीम ने शुरू में गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी और दसवें ही मिनट में पहला गोल कर दिया. भारत ने हालांकि चार मिनट बाद बराबरी का गोल दागा.

ISL 7 : चेन्नइयन एफसी और ईस्ट बंगाल की नजरें जीत पर

मेजबान ने 25वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके फिर बढत बनाई. भारत ने जवाबी हमले तेज कर दिए और दसका फायदा भी उसे मिला जब 29वें और 30वें मिनट में दो गोल हुए. इसके बाद से भारतीयों ने मैच पर से पकड़ नहीं छोड़ी. डुंगडुंग ने 38वें मिनट में अपना दूसरा और भारत का चौथा गोल किया.

इस बीच चिली ने फिर पेनल्टी को तब्दील करके बराबरी की कोशिश की. भारतीय युवा टीम ने हालांकि चिली को वापसी का मौका नहीं दिया और डुंगडुंग ने 52वें मिनट में गोलों की हैट्रिक पूरी करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी.

सैन्टियागो (चिली): स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग की हैट्रिक की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कोरोना महामारी के बाद एक साल में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए चिली को 5-3 से हरा दिया.

झारखंड की इस स्ट्राइकर ने 29वें, 38वें और 52वें मिनट में गोल दागे. वहीं लालरिंडिकी ने 14वें और संगीता कुमारी ने 30वें मिनट में गोल किए.

चिली के लिए सिमोन अवेली (दसवां) , पाउला सैंज (25वां) और फर्नांडा एरिएटा (49वां मिनट) ने गोल किए.

चिली की टीम ने शुरू में गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी और दसवें ही मिनट में पहला गोल कर दिया. भारत ने हालांकि चार मिनट बाद बराबरी का गोल दागा.

ISL 7 : चेन्नइयन एफसी और ईस्ट बंगाल की नजरें जीत पर

मेजबान ने 25वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके फिर बढत बनाई. भारत ने जवाबी हमले तेज कर दिए और दसका फायदा भी उसे मिला जब 29वें और 30वें मिनट में दो गोल हुए. इसके बाद से भारतीयों ने मैच पर से पकड़ नहीं छोड़ी. डुंगडुंग ने 38वें मिनट में अपना दूसरा और भारत का चौथा गोल किया.

इस बीच चिली ने फिर पेनल्टी को तब्दील करके बराबरी की कोशिश की. भारतीय युवा टीम ने हालांकि चिली को वापसी का मौका नहीं दिया और डुंगडुंग ने 52वें मिनट में गोलों की हैट्रिक पूरी करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.