ETV Bharat / sports

सुल्तान जोहोर कप: भारतीय हॉकी टीम को मिली टूर्नामेंट की पहली हार, जापान 4-3 से हराया

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:28 PM IST

सुल्तान जोहोर कप के अपने तीसरे मैच में जापान ने भारतीय जूनियर टीम को 4-3 से मात दी. मुकाबले में भारत की ओर से गुरसाहिबजीत सिंह, शारदानंद तिवारी और प्रताप लाकड़ा ने एक-एक गोल दागे.

Indian

जोहोर बाहरू (मलेशिया): भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को जारी नौवें सुल्तान जोहोर कप के अपने तीसरे मुकाबले में मंगलवार को जापान के हाथों 3-4 से करीबी हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम की टूर्नामेंट में ये पहली हार है. टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 4-2 से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया था.

ट्वीट
ट्वीट

तीसरे मैच में जापान की ओर से वतारू मत्सुमोतो ने पहले, कोसेई कवाबे ने 22वें और 37वें जबकि कीता वतानाबे ने 38वें मिनट में गोल किया. भारत की ओर से गुरसाहिबजीत सिंह ने 31वें, शारदानंद तिवारी ने 38वें मिनट में और प्रताप लाकड़ा ने 53वें मिनट में गोल दागे.

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम

पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है.

जोहोर बाहरू (मलेशिया): भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को जारी नौवें सुल्तान जोहोर कप के अपने तीसरे मुकाबले में मंगलवार को जापान के हाथों 3-4 से करीबी हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम की टूर्नामेंट में ये पहली हार है. टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 4-2 से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया था.

ट्वीट
ट्वीट

तीसरे मैच में जापान की ओर से वतारू मत्सुमोतो ने पहले, कोसेई कवाबे ने 22वें और 37वें जबकि कीता वतानाबे ने 38वें मिनट में गोल किया. भारत की ओर से गुरसाहिबजीत सिंह ने 31वें, शारदानंद तिवारी ने 38वें मिनट में और प्रताप लाकड़ा ने 53वें मिनट में गोल दागे.

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम

पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है.

Intro:Body:

सुल्तान जोहोर कप: भारतीय हॉकी टीम को मिली टूर्नामेंट की पहली हार, जापान 4-3 से हराया



 





सुल्तान जोहोर कप के अपने तीसरे मैच में जापान ने भारतीय जूनियर टीम को 4-3 से मात दी. मुकाबले में भारत की ओर से गुरसाहिबजीत सिंह, शारदानंद तिवारी और प्रताप लाकड़ा ने एक-एक गोल दागे.





जोहोर बाहरू (मलेशिया): भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को जारी नौवें सुल्तान जोहोर कप के अपने तीसरे मुकाबले में मंगलवार को जापान के हाथों 3-4 से करीबी हार का सामना करना पड़ा.



भारतीय टीम की टूर्नामेंट में ये पहली हार है. टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 4-2 से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया था.



तीसरे मैच में जापान की ओर से वतारू मत्सुमोतो ने पहले, कोसेई कवाबे ने 22वें और 37वें जबकि कीता वतानाबे ने 38वें मिनट में गोल किया. भारत की ओर से गुरसाहिबजीत सिंह ने 31वें, शारदानंद तिवारी ने 38वें मिनट में और प्रताप लाकड़ा ने 53वें मिनट में गोल दागे.



पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है.


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.