ब्यूनस आयर्स: हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यहां एफआईएच प्रो लीग के रोमांचक पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना को शूट आउट में हराया.
दो बराबरी की टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में भारत को 21वें मिनट में मैन आफ द मैच हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दिलाई लेकिन मार्टिन फरेरो ने 28वें और 30वें मिनट में दो गोल दागकर मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया.
शीर्ष टीमों के खिलाफ मुकाबले में अवसर को भुनाना होगा: मनप्रीत
अर्जेन्टीना की टीम ने इसके बाद मैच के अंतिम लम्हों तक अपनी बढ़त को बरकरार रखा. हालांकि जब भारत की हार लगभग तय लग रही थी तब हरमनप्रीत ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल दागकर भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी.
इस ड्रॉ से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलना सुनिश्चित हुआ. भारत ने इसके बाद शूट आउट में गोलकीपर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बोनस अंक हासिल किया.
टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार शूट आउट जीतने वाली टीम को बोनस अंक मिलता है. भारत पिछले एक साल से अधिक समय में पहला प्रो लीग मैच खेल रहा था.
-
FINAL SCORE: 🇦🇷 2-2 (2-3) 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What an impressive comeback by #TeamIndia! 🙌
Way to go, #MenInBlue. 💙#IndiaKaGame #FIHProLeague #HockeyAtItsBest #HockeyInvites #ARGvIND pic.twitter.com/8dGYHbU6QX
">FINAL SCORE: 🇦🇷 2-2 (2-3) 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 10, 2021
What an impressive comeback by #TeamIndia! 🙌
Way to go, #MenInBlue. 💙#IndiaKaGame #FIHProLeague #HockeyAtItsBest #HockeyInvites #ARGvIND pic.twitter.com/8dGYHbU6QXFINAL SCORE: 🇦🇷 2-2 (2-3) 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 10, 2021
What an impressive comeback by #TeamIndia! 🙌
Way to go, #MenInBlue. 💙#IndiaKaGame #FIHProLeague #HockeyAtItsBest #HockeyInvites #ARGvIND pic.twitter.com/8dGYHbU6QX
श्रीजेश ने शूट आउट में लुकास विला, फरेरो और इग्नेसियो ओर्टिज के प्रयासों को नाकाम किया जिसके बाद दिलप्रीत सिंह ने अर्जेन्टीना के अनुभवी गोलकीपर जुआन विवाल्डी को छकाकर वन-आन-वन शूट आउट में भारत की जीत सुनिश्चित की.
इस नतीजे की बदौलत भारत ने एफआईएच प्रो लीग तालिका में सात मैचों में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अर्जेन्टीना इतने ही मैचों में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण चीज यह थी कि हमने कभी हार नहीं मानी. हम अंतिम मिनट तक चुनौती दे रहे थे और यही कारण है कि हम यह नतीजा हासिल करने में सफल रहे.''
दूसरे मैच में सुधार के बारे में पूछे जाने पर हरमनप्रीत ने कहा, ''हमें आज काफी कार्ड दिखाए गए (फाउल के कारण) इसलिए मुझे लगता है कि हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है. हमें यह ध्यान में रखना होगा जिससे कि अगले मैच में हमें कोई कार्ड नहीं दिखाया जाए.''
हॉकी: तीन देशों में प्रो लीग के मुकाबले स्थगित
दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.