बैंगलुरू : भारतीय पुरूष हॉकी टीम बेल्जियम टूर के लिए केम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए निकल चुके हैं. बेल्जियम टूर पर भारतीय टीम 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच स्पेन और बेल्जियम के खिलाफ पांच मैच खेलेगी.
इसी विषय में भारतीय कोच ग्राहम रीड ने की ईटीवी से खास बातचीत की.
"हमारे पास बेल्जियम के खिलाफ एक अच्छी, अनुभवी और मजबूत टीम हैं और ये टूर हमारी ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
रीड ने आगे कहा, " ओलम्पिक में काफी मुश्किल हॉकी का गेम देखने को मिलता है. हर टीम चार सालों तक इसकी तैयारी करती है, इसलिए ये काफी मुश्किल होता है. ऐसे में हमे टीम की परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए हर प्रयास करना पड़ेगा."
बेल्जियम टूर पर भारतीय टीम 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच स्पेन और बेल्जियम के खिलाफ पांच मैच खेलेगी. टूर की शुरूआत में टीम का स्पेन से सामना होगा उसके बाद बेल्जियम को चुनौती देगी भारतीय टीम.